
IPO अगर आप शेयर बाजार में निवेश कर बेहतर रिटर्न की तलाश कर रहे हैं तो आपके लिए यह हफ्ता बेहद खास हो सकता है। अगले हफ्ते कुल 11 कंपनियों के आईपीओ (Initial Public Offering) लॉन्च होने वाले हैं, जिनमें से 5 मेन बोर्ड और 6 एसएमई (SME) कंपनियां हैं। इन कंपनियों का लक्ष्य सामूहिक रूप से लगभग ₹18,500 करोड़ जुटाने का है।
अगले हफ्ते जिन प्रमुख मेन बोर्ड कंपनियों के आईपीओ लॉन्च होंगे, वे हैं:
विशाल मेगा मार्ट: भारत की प्रमुख रिटेल चेन।
साई लाइफ साइंसेज: टीपीजी कैपिटल समर्थित फार्मा कंपनी।
वन मोबिक्विक सिस्टम्स: फिनटेक सेक्टर में तेजी से बढ़ती कंपनी।
इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस लिमिटेड: हेल्थकेयर बीपीओ सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी।
इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट: डायमंड ग्रेडिंग और प्रमाणन में अग्रणी।
इसके अलावा, 6 एसएमई कंपनियां भी पब्लिक इश्यू लेकर आ रही हैं, जिनका लक्ष्य सामूहिक रूप से ₹150 करोड़ जुटाना है। ये कंपनियां विभिन्न सेक्टर्स में काम कर रही हैं और इनका फोकस छोटे और मझोले निवेशकों को आकर्षित करने पर होगा।
विशाल मेगा मार्ट, साई लाइफ साइंसेज और मोबिक्विक के आईपीओ 11 दिसंबर को खुलकर 13 दिसंबर को बंद होंगे। इन्वेंटुरस नॉलेज सॉल्यूशंस और इंटरनेशनल जेमोलॉजिकल इंस्टीट्यूट के आईपीओ क्रमशः 12 दिसंबर और 13 दिसंबर से सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे।
इन कंपनियों ने आईपीओ (IPO) से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल निम्नलिखित कार्यों में करने की योजना बनाई है:
विस्तार योजनाओं के लिए पूंजी जुटाना। मौजूदा लोन चुकाना। वर्किंग कैपिटल आवश्यकताओं को पूरा करना। शेयरधारकों को एग्जिट ऑप्शन प्रदान करना।
इस साल मेन बोर्ड पर 78 कंपनियों ने आईपीओ के जरिए ₹1.4 लाख करोड़ जुटाए हैं। यह 2023 के मुकाबले दोगुना से भी अधिक है, जब केवल 57 कंपनियों ने ₹49,436 करोड़ जुटाए थे।
आईपीओ (IPO) में निवेश उन निवेशकों के लिए एक शानदार अवसर हो सकता है जो शुरुआती स्तर पर कंपनियों में हिस्सेदारी लेकर लंबे समय तक लाभ कमाना चाहते हैं। हालांकि, यह याद रखना जरूरी है कि शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। इसलिए निवेशकों को सतर्कता से निवेश संबंधी फैसले लेने चाहिए।
Disclaimer: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है। निवेश से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श जरूर करें।
Updated on:
08 Dec 2024 05:07 pm
Published on:
08 Dec 2024 05:06 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
