26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ब्रेकआउट के बाद IRCTC के शेयर में गिरावट, अच्छी कमाई के लिए खरीदारी का अच्छा मौका?

इंडियन रेलवेकैटरिंग एंडएं टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) के शेयर में हाल ही में एक ब्रेकआउट देखा गया, जिसके बाद 750 रुपए प्रति शेयर के स्तर में जाने के बाद लगातार गिरावट देखी जा रही है। एक्सपर्ट्स इस गिरावट में कमाई का अच्छा मौका देख रहे हैं।

2 min read
Google source verification
irctc-share-price-dips-after-giving-breakout-opportunity-for-bargain-buying.jpg

IRCTC share price dips after giving breakout, Opportunity for bargain buying?

अगर आपने IRCTC के शेयर में निवेश किया है और वह लाल निशाना के साथ माइनस में रिटर्न दे रहा है तो आपको निराश होने का जरूरत नहीं है। दरअसल स्टॉक मार्केट एक्सपर्ट का मानना है कि IRCTC के शेयर ने 720 रुपए के लेवल पर डबल बॉटम फॉर्मेशन बनाया है। इसके बाद शेयर ने एक ब्रेकआउट भी दिया, लेकिन 750 रुपए प्रति शेयर जाने के बाद इसमें लगातार गिरावट जारी है। आज यह शेयर मामूली गिरावट के साथ 731 रुपए के स्तर के आसपास कारोबार कर रहा है।

वहीं चार्ट पैटर्न के आधार पर एक्सपर्ट का कहना है कि जल्द ही IRCTC का शेयर 770 और 780 रुपए को पार करते हुए 930 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है। अगर एक्सपर्ट का अनुमान सही होता है तो IRCTC के शेयर में होने वाली ये गिरावट खरीदारी का अच्छा मौका हो सकता है।

760 रुपए के स्तर पर IRCTC में खरीदारी की सलाह
प्रोफिशिएंट इक्विटीज के संस्थापक व निदेशक मनोज डालमिया ने कहा कि जो लोग IRCTC के मौजूदा निवेशक हैं वह इसमें बने रहे। वहीं लोग इसमें निवेश करना चाहते है वह इसे 760 रुपए के स्तर पर खरीद सकते हैं। उनका मानना है कि अगले 8 से 9 महीनों में यह शेयर 920 से 930 रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है।

IRCTC के शेयर में और अधिक गिरावट की गुंजाइस नहीं
टेक्निकल रिसर्च एनालिस्ट आनंद राठी का मानना है कि IRCTC के शेयर में और अधिक नीचे जाने की गुंजाइस नहीं बची हुई है, लेकिन जो निवेशक थोड़ा रिस्क लेना चाहते हैं वहीं अभी इस शेयर में खरीदारी करें। 720 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें निवेश किया जा सकता है जो जल्द ही 755 से 760 रुपए के स्तर पर पहुंच सकता है।

पिछले 4 से 5 महीनों में IRCTC के निवेशकों को नहीं मिला अच्छा रिटर्न
भारतीय रेलवे का यह PSU स्टॉक पिछले चार से पांच महीनों से ऊपर नीचे चल रहा है। इसके निवेशकों को इस दौरान कोई खास रिटर्न नहीं मिली है। पिछले 4 से 5 महीनों में IRCTC शेयर निवेशकों के पोर्टफोलियों में इसका रिटर्न निगेटिव ही बना हुआ है। ज्यादातर निवेशक IRCTC के निवेशकों को शेयर होल्ड करने की सलाह दे रहे हैं, जिनका मानना है कि आने वाले समय में यह अच्छा रिटर्न दे सकता है।

यह भी पढ़ें: IRCTC यात्रियों के डेटा को बेचकर नहीं कमाएगी पैसा, विवादास्पद टेंडर लिया वापस