20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेट एयरवेज के बंद होने से छलका कर्मचारियों का दर्द, कहां से देंगे बच्चों की फीस और होम लोन की EMI

जेट एयरवेज के बंद होने से सिर्फ कर्मचारी ही परेशान नहीं हैं, इससे बड़े-बड़े होटल, जेट की फ्लाइट के अंदर कैटरिंग सुविधा देने वाली कंपनियां और यहां तक कि देश से ताजा फल और सब्जियों के निर्यातक भी प्रभावित हो रहे हैं। सभी लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है।  

2 min read
Google source verification

image

Shivani Sharma

Apr 19, 2019

jet airways

जेट एयरवेज के बंद होने से सिर्फ कर्मचारी ही परेशान नहीं हैं, इससे बड़े-बड़े होटल, जेट की फ्लाइट के अंदर कैटरिंग सुविधा देने वाली कंपनियां और यहां तक कि देश से ताजा फल और सब्जियों के निर्यातक भी प्रभावित हो रहे हैं। सभी लोगों की नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है।

jet airways

जेट ने जिन वेंडर्स का उधार नहीं चुकाया है, उनकी लिस्ट भी बढ़ रही है। मामले से वाकिफ लोगों ने बताया कि जेट एयरवेज पर मेरियाट, ताज, हिल्टन और हयात जैसे वेंडरों का काफी बकाया है। जेट ने अपने क्रू मेंबर्स को इन होटलों में ठहरने के लिए महीनों पहले कमरे बुक कर रखे थे जिनके पैसे का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है।

jet airways

जेट एयरवेज का ऑपरेशन बुधवार से पूरी तरह बंद हो गया है। इसके 22 हजार कर्मचारी अचानक सड़क पर आ गए। भविष्य की चिंता में इन कर्मचारियों ने मुंबई-दिल्ली में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल कई कर्मचारियों के आंसू छलक पड़े। सभी लोगों को अपनी नौकरी की चिंता सता रही है।

jet airways

गुरुवार को जेट एयरवेज के ढेरों कर्मचारियों ने जंतर-मंतर पर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया, जिसे साइलेंट अपील का नाम दिया गया है।

jet airways

होम लोन की ईएमआई, बच्चों के स्कूल की फीस कौन भरेगा। बात सिर्फ यहीं तक नहीं, जिंदगी के सारे सपने मानो एक पल में क्रैश हो गए हों। देश के हजारों कर्मचारी सड़क पर आ गए हैं।