31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अयोध्या से नेपाल के जनकपुर तक ‘श्रीराम-जानकी यात्रा’ के लिए विशेष ट्रेन, किराए में EMI का भी ऑप्सन

भारतीय रेलवे 17 फरवरी से अयोध्या और नेपाल के जनकपुर के बीच गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन चलाएगा, जिसके जरिए यात्री 'श्रीराम-जानकी की यात्रा' कर पाएंगे। आइए जानते हैं इस ट्रेन में यात्रा करने के लिए कितना किराया देना पड़ेगा।

2 min read
Google source verification
know-fare-of-shriram-janki-yatra-by-train-from-ayodhya-to-janakpur-emi-is-also-an-option.jpg

Know fare of Shriram-Janki Yatra by train from Ayodhya to Janakpur, EMI is also an option

रेलवे की ओर से भगवान राम के भक्तों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। भारतीय रेलवे (Indian Railways) ने अयोध्या से नेपाल में तीर्थ स्थलों को कवर करने वाली भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन की शुरुआत करने जा रही है, जो 17 फरवरी 2023 से शुरू हो रही है। इस ट्रेन के जरिये आप अयोध्या (Ayodhya) से नेपाल के जनकपुर (Janakpur) के बीच श्रीराम-जानकी यात्रा सहित कई तीर्थ स्थलों की यात्रा कर पाएंगे, जो 7 दिन की होगी। रेलवे की यह पहल द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करेगी और दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक संबंधों को भी बढ़ावा देगी।

रेल मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि "भारत गौरव पर्यटक ट्रेन यात्रा का पहला पड़ाव भगवान राम की जन्मभूमि अयोध्या में है, जहां पर्यटक राम जन्मभूमि मंदिर, हनुमान मंदिर और इसके अलावा नंदीग्राम में भारत मंदिर का दर्शन करेंगे। इसके बाद ट्रेन बिहार के सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन जाएगी और पर्यटक आगे बस के जरिए नेपाल के जनकपुर जाएंगे जो सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन से 70 किलोमीटर दूर है।"

भारत गौरव डीलक्स ट्रेन में कितना लगेगा किराया
भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन में प्रति व्यक्ति 39,775 रुपए किराया देना पड़ेगा, जिसमें ट्रेन में यात्रा, रात में AC होटलों में रूकने की व्यवस्था, भोजन, बसों से आने-जाने का किराया, बीमा व गाइड की सुविधा शामिल है।

EMI में भी टिकट बुक करने का ऑप्सन
IRCTC ने इस पैकेज में ज्यादा लोगों को आकर्षित करने के लिए किफायती बनाने के साथ ही EMI के जरिए पेमेंट करने का भी ऑप्सन उपलब्ध कराया है। यात्री 3, 6, 9, 12, 18 या 24 महीने का EMI ऑप्सन चूज कर सकते हैं।

श्रीराम-जानकी यात्रा ट्रेन में क्या होगी सुविधा
भारत गौरव डीलक्स वातानुकूलित पर्यटक विशेष ट्रेन में दो प्रकार फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी की व्यवस्था होंगी। सभी कोच में CCTV कैमरे, सुरक्षा गार्ड और इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा रहेगा। ट्रेन में दो डाइनिंग कार, एक किचन, कोच में शॉवर क्यूबिकल, सेंसर आधारित वॉशरूम फंक्शन सहित अन्य सुविधाएं होंगी।

यह भी पढ़ें: चलती ट्रेन के नीचे आने से RPF जवान ने आदमी को बचाया; देखें वीडियो