कारोबार

ऑल टाइम लो जाने के बाद LIC के शेयर में तेजी, इस पुलबैक में खरीदारी करने पर मिल सकता अच्छा रिटर्न

LIC का शेयर 27 फरवरी 2023 को ऑल टाइम लो के स्तर पर पहुंचा, जिसके बाद से इसमें तेजी देखने को मिल रही है। हालांकि आज स्टॉक में मामूली गिरावट देखने को मिली है, लेकिन यह अपने ऑल टाइम लो से कॉफी ऊपर है। ऐसे में क्या इस पुलबैक के टाइम में खरीदारी करने पर LIC अच्छा रिटर्न देगा।

2 min read
LIC share price rebounds from life-time low, Should you buy in this pullback?

देश की सबसे बड़ी सरकारी बीमा कंपनी LIC शेयर मार्केट में लिस्टिंग के बाद 27 फरवरी 2023 को 566 रुपए प्रति शेयर के ऑल टाइम लो स्तर पर पहुंची, जिसके बाद LIC का शेयर लगभग 7% ऊपर आ चुका है। आज दिनभर कारोबार करने के बाद LIC के स्टॉक में 0.35% की मामूली गिरावट के साथ 599.60 रुपए के स्तर पर क्लोज हुआ। शेयर मार्केट के एक्सपर्ट के अनुसार LIC पिछले 9 महीनों में 6 नए गैर-यूलिप प्रोडक्ट लांच किया है। इसके साथ ही इसका बैंक चैनल साल दर साल 48% की दर से बढ़ा है। जिसके चलते गैर-यूलिप प्रोडक्ट की बिक्री में सुधार की उम्मीद करते हुए एक्सपर्ट ने आने वाले समय में LIC का शेयर 770 रुपए के स्तर पर पहुंचने की उम्मीद जताई है।

कई शेयर मार्केट एक्सपर्टों का कहना है कि LIC का चार्ट जिस प्रकार से बना है उससे संकेत मिल रहा है कि स्टॉक को 584 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिला है, जिसके कारण LIC के शेयर को बाय और होल्ड करने की सलाह दी गई है।

584 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ LIC में निवेश की सलाह
IIFL सिक्योरिटीज के रिसर्च उपाध्यक्ष अनुज गुप्ता ने कहा कि "LIC शेयर का चार्ट पैटर्न पॉजिटिव दिख रहे हैं। इसे अभी 584 रुपए के स्तर पर मजबूत सपोर्ट मिला है, जिसका ऑल टाइम लो 566 रुपए है।" उन्होंने 584 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें निवेश की सलाह देते हुए कहा कि यह कुछ समय में 640 रुपए के स्तर तक पहुंच सकता है।

770 रुपए के स्तर तक जा सकता है LIC का शेयर: यस सिक्योरिटीज
यस सिक्योरिटीज ने पोजिशनल निवेशकों को LIC के स्टॉक में खरीदारी के साथ 770 रुपए का टारगेट दिया है, जो इसके मौजूदा मार्केट प्राइज 599.60 रुपए से लगभग 27% अधिक है।

LIC के यूलिप प्लान में निवेश बढ़ने की उम्मीद
यस सिक्योरिटीज की ओर से कहा गया कि "यूलिप प्रोडक्ट लाइन में कम मार्जिन है, लेकिन यह गैर प्रोडक्ट की तुलना में काफी तेजी से बढ़ी है। यूलिप में LIC की मार्केट में हिस्सेदारी काफी कम है, लेकिन इसके काफी तेजी से बढ़ने की गुंजाइस है।"

Updated on:
02 Mar 2023 06:35 pm
Published on:
02 Mar 2023 05:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर