27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

11 महीनें में 21 बिलियन डॉलर के बेच दिए Made In India स्मार्टफोन

फॉक्सकॉन प्लांट से एप्पल की आईफोन सप्लाई चेन ने 70 प्रतिशत निर्यात में योगदान दिया, जो कुल विदेशी शिपमेंट का 50 प्रतिशत है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 17, 2025

वित्त वर्ष 2024-25 (अप्रैल-फरवरी) के 11 महीनों में भारत का स्मार्टफोन निर्यात 1.75 लाख करोड़ रुपये (21 अरब डॉलर) को पार कर गया, जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि से 54 प्रतिशत अधिक है। इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने अनुमान लगाया था कि यह आंकड़ा पूरे साल में 20 अरब डॉलर तक पहुंचेगा, लेकिन 11 महीनों में ही यह लक्ष्य पार हो चुका है।

पीएलआई योजना की सफलता

स्मार्टफोन के दम पर भारत के इलेक्ट्रॉनिक्स निर्यात में तेज उछाल आया है, जिसका पूरा श्रेय सरकार की उत्पादन-लिंक्ड प्रोत्साहन (पीएलआई) योजना को जाता है। इस योजना ने एप्पल जैसी विदेशी कंपनियों को भारत लाने में कामयाबी हासिल की, जिससे निर्यात बढ़ा और आयात घटा। अब घरेलू उत्पादन भारत की मांग का 99 प्रतिशत पूरा करता है।

एप्पल और फॉक्सकॉन का दबदबा

तमिलनाडु के फॉक्सकॉन प्लांट से एप्पल की आईफोन सप्लाई चेन ने 70 प्रतिशत निर्यात में योगदान दिया, जो कुल विदेशी शिपमेंट का 50 प्रतिशत है। पिछले साल की तुलना में फॉक्सकॉन से निर्यात में 40 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई। वहीं, टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने 22 प्रतिशत निर्यात में हिस्सा लिया, जिसने कर्नाटक में विस्ट्रॉन कारखाने को अपने कब्जे में लिया।

यह भी पढ़ें: वैष्णो देवी कटरा में ओरी का बड़ा कांड, आठ के खिलाफ FIR दर्ज

टाटा और पेगाट्रॉन की भूमिका

तमिलनाडु के पेगाट्रॉन संयंत्र से 12 प्रतिशत निर्यात हुआ, जिसमें टाटा ने जनवरी 2025 में 60 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी। दो ताइवानी कंपनियों के अधिग्रहण के साथ, टाटा समूह भारत में आईफोन का बड़ा उत्पादक बन गया है। सैमसंग ने भी 20 प्रतिशत निर्यात में योगदान दिया।

निवेश और रोजगार का बढ़ावा

पीएलआई योजना से दिसंबर 2024 तक 10,213 करोड़ रुपये का निवेश आया, जिससे 1.37 लाख से ज्यादा नौकरियां पैदा हुईं और 662,247 करोड़ रुपये का उत्पादन हुआ। केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि सरकार की नीतियों ने भारत को मोबाइल आयातक से निर्यातक देश में बदल दिया।

उत्पादन में पांच गुना इजाफा

मोबाइल फोन उत्पादन 2014-15 में 60 मिलियन से बढ़कर 2023-24 में 330 मिलियन तक पहुंच गया, जो पिछले 10 साल में 5 गुना से ज्यादा की वृद्धि है। मूल्य के लिहाज से यह 19,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 422,000 करोड़ रुपये हो गया, जो 41 प्रतिशत सीएजीआर की रफ्तार से बढ़ा।

निर्यात में 78 प्रतिशत की उछाल

पीएलआई योजना शुरू होने के बाद, मोबाइल फोन निर्यात 2020-21 में 22,868 करोड़ रुपये से बढ़कर 2023-24 में 129,074 करोड़ रुपये तक पहुंच गया, जो 78 प्रतिशत सीएजीआर की वृद्धि दिखाता है। 2015 में 74 प्रतिशत आयातित मोबाइल अब 99.2 प्रतिशत मेड इन इंडिया हो गए हैं।