नर्इ दिल्ली। पिछले कुछ समय से फेसबुक अपने सिस्टम में काफी परिवर्तन करने में जुटा हुआ है। अब फेसबुक के सीर्इआे मार्क जुकरबर्ग एक एेसा टूल बनाने जा रहे हैं जिससे आप खुद अपने फेसबुक को कंट्रोल करने में सक्षम होंगे। यानी जो अापको अपने आर्इडी पर दिखार्इ दे रहा है उस नियंत्रण रखने में सक्षम होंगे। इस टूल के माध्यम से यह तय कर सकेंगे कि आपको उसे अपने वाॅल पर रखना है या नहीं। यूजर के पास कंटेंट को लेकर फिल्टर होगा कि वो उस कंटेंट को रखे या फिर बाद के लिए बचा ले।