18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भारतीय मूल के सत्य नडेला बने सर्वाधिक वेतन पाने वाले CEO

ओरेक्ल के लैरी एलिसन को पीछे छोड़ते हुए माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और भारतीय मूल के सत्य नडेला अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

image

ramdeep mishra

Apr 16, 2015

ओरेक्ल के लैरी एलिसन को पीछे छोड़ते हुए माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी(सीईओ) और भारतीय मूल के सत्य नडेला अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ बन गए हैं।

अमरीका में 100 सबसे बड़ी कंपनियों के सीईओ पर एक अध्ययन किया गया है। अध्ययन में पाया गया है कि नडेला को सर्वाधिक वेतन मिलता है।

अध्ययन "द इक्वीलर 100 सीईओ पे स्टडी" नाम से किया गया है। तथ्यों के आधार पर नडेला को वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में पहले पायदान पर रखा गया है। नडेला को सालाना 8.43 करोड़ डॉलर का भुगतान किया जाता है।

इससे पहलेे अमरीका में सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले सीईओ की सूची में ओरेक्ल के लैरी एलिसन थे।