scriptNow Lemon price will not sour your teeth, price slide of Nimbu | अब नहीं होंगे दांत खट्टे, इस कारण से शुरू हो गया नींबू के दामों में तेज गिरावट का दौर | Patrika News

अब नहीं होंगे दांत खट्टे, इस कारण से शुरू हो गया नींबू के दामों में तेज गिरावट का दौर

locationजयपुरPublished: Apr 29, 2022 12:09:03 pm

Submitted by:

Swatantra Jain

दामों में भारी बढ़ोतरी के चलते राष्ट्रीय चर्चा का विषय बने हुए नींबू के दामों अब गिरावट का दौर शुरू हो चुका है। कारोबारियों के साथ कृषि वैज्ञानिकों दोनों की ही मानना है कि अब नींबू के दामों में तेजी का दौर खत्म हो गया है। पढ़िए स्वतंत्र जैन की खास रिपोर्ट, क्यों बढ़े थे नींबू के दाम और क्यों हो गए हैं कम?

lemons.jpg
जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर की मुहाना मंडी समेत पूरे देश में नींबू के दामों में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। जो नींबू पिछले महीने तक 250-300 रुपए तक मिल रहा था और जिसके दाम पिछले सप्ताह तक 150 रुपए प्रति किलो थोक भाव में बने हुए थे, उसी नींबू के दाम अब राजस्थान की सबसे बड़ी थोक मंडी यानी मुहाना मंडी में 60 से 80 रुपए किलो तक आ गए हैं। जी हां, आपने बिल्कुल सही पढ़ा अब नींबू के दाम पिछले 2 से 3 दिन में 60 से 80 रुपये प्रति किलो पर आ गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.