
नई दिल्ली। पाकिस्तान की सियासत और सेना हमेशा से ही भारत के खिलाफ रही है। सीमाओं पर पाक की काली करतूतों के बारे में बताने की कोई ज़रूरत नहीं है। पूरी दुनिया जानती है कि पाकिस्तान ने अपनी धरती पर आतंकियों को जन्म दिया है और उन्हें आज भी पाल रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तान की सेना और खूफिया एजेंसी आईएसआई भी बाकी के कामों को छोड़कर भारत को नुकसान पहुंचाने के लिए ही दिन-रात तैयारियां करता रहता है। पूरी दुनिया इस बात की गवाह है कि आतंकियों के संग पाकिस्तान की सरकार के साथ-साथ सेना और खूफिया एजेंसियों के कैसे रिश्ते हैं।
लेकिन एक कड़ी भी ऐसी है जिसकी वजह से पाकिस्तान इतने बुरे रिश्तों के बाद भी आज हमसे जुड़ा हुआ है। बता दें कि व्यापार को लेकर पाकिस्तान कभी भी हमसे दुश्मनी नहीं कर सकता। पाक ये बात बहुत अच्छी तरह से जानता है कि यदि हमने उसके साथ व्यापार बंद कर दिया तो वहां लोग भूखे मर जाएंगे, इसके साथ ही वहां बेरोज़गारी भी काफी हद तक बढ़ सकती है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि पाकिस्तान के लाहौर को मिनी इंडिया के नाम से भी जाना जाता है। लाहौर में भारत की कई सारी चीज़ें धड़ल्ले से बिकती हैं।
लाहौर की पान मंडी में भारत में निर्मित हज़ारों सामान काफी पसंद किए जाते हैं। कहा जाता है कि इस मार्केट में बिकने वाली ज़्यादातर चीज़ें भारत की ही होती हैं। शुरुआत में लाहौर की इस पान मंडी में सिर्फ पान का कारोबार होता था, लेकिन धीरे-धीरे यहां कई चीज़ों का व्यापार शुरु हो गया। बता दें कि लाहौर की पान मंडी अनारकली मार्केट में आती है। इस मंडी में भारत के चर्चित सामान काफी आसानी से मिल जाते हैं। इसके अलावा इस मार्केट में मेड इन इंडिया कपड़े, खाना और FMCG वस्तुएं धड़ल्ले से बिकती भी हैं और खरीदी भी जाती हैं।
Published on:
15 Jan 2018 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
