
देश की बिस्कुट बनाने वाली मशहूर कंपनी पारले ने बुधवार को अपना नया बिस्कुट 'मिलानो-मिनीज' बाजार में पेश किया।
पारले प्रोडक्ट प्रायवेट लिमिटेड के महाप्रबंधक (विपणन) प्रवीण कुलकर्णी ने इस मौके पर बताया कि पिछले तीन वर्ष में उनकी कंपनी ने लगभग 18 नए बिस्कुट बाजार में पेश किए जिनकी अच्छी खासी मांग बनी हुई है।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि पारले जी की तरह 20-20 क्रीम बिस्कुट भी काफी लोकप्रिय है और अब मिलानो मिनीज भी लोगों को पसंद आएगा।
सालाना लगभग पांच हजार करोड़ रुपए का कारोबार करने वाली पारले कंपनी 78 देशों में अपने उत्पाद निर्यात करती है। प्रति माह कंपनी लगभग एक लाख टन बिस्कुट की बिक्री करती है।
Published on:
07 May 2015 03:03 am
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
