नई दिल्ली। बजट 2020 एक फरवरी को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आपके सामने रख देंगी। उससे पहले आपको बजट को समझने की जरुरत है। क्योंकि बजट में कई ऐसे शब्दों और टर्म का इस्तेमाल होता है जिसे आम लोगों के लिए समझना मुश्किल है। ऐसे में patrika.com आपके सामने Patrika Budget Series लेकर आया है। जिसमें पत्रिका की टीम आपको बजट के बारे में आसान शब्दों में समझाने का प्रयास करेगी। यह सीरीज चार एपिसोड में होगी। हमारी कोशिश होगी कि बजट आने तक आप बजट को आसान भाषा में पूरी तरह से समझ जाएं। ताकि जब आप टीवी के सामने बजट को देखें तो आप अपने मतलब की बात आसानी से समझ जाएं। तो पत्रिका की इस स्पेशल सीरीज का पहला एपिसोड आपके सामने हैंज्