13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानिए, प्रधानमंत्री वय वंदना योजना के बारे में, ऐसे उठा सकते है आप भी फायदा

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) नाम से एक नई पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसे 2017-18 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वापसी की गारंटी दर के साथ लॉन्च किया गया।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

May 22, 2017

senior citizens

senior citizens

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) नाम से एक नई पेंशन योजना की शुरुआत की है, जिसे 2017-18 के बजट में वरिष्ठ नागरिकों के लिए वापसी की गारंटी दर के साथ लॉन्च किया गया। जानिए इस योजना की हर छोटी-बड़ी जानकारी...

प्रधानमंत्री वय वंदना योजना वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना की तरह ही है जिसे साल 2014-15 में लॉन्च किया गया था। इस योजना को सबसे पहले यूनियन बजट 2003-04 (अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल) के दौरान लॉन्च किया गया था। 2.66 लाख रुपए का एकमुश्त प्रीमियम भुगतान करने पर आपको दो हजार रुपए की आजीवन मासिक पेंशन मिलेगी और इस पर 9 फीसदी का एश्योर्ड रिटर्न मिलेगा।

वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) को साल 2014-15 के दौरान रिलॉन्च किया गया और वह लोग जो 60 वर्ष की उम्र के थे वो इस पेंशन योजना में निवेश करने के पात्र थे। इस योजना के तहत 6,66,665 रुपए की एकमुश्त रकम देने पर आपको मासिक आधार पर 5000 रुपए की पेंशन दिए जाने का प्रावधान था।

4 मई को लॉन्च हुई प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री वय वंदना योजना को 4 मई 2017 को लॉन्च किया है। वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना (वीपीबीवाई) की ही तरह प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) उन वरिष्ठ लोगों के लिए एक पेंशन योजना है जिनकी उम्र 60 वर्ष के ऊपर है। इस योजना के अंतर्गत 8 प्रतिशत का सम एश्योर्ड भी सुनिश्चित किया गया है।

योजना के प्रमुख फीचर

भारतीय नागरिक जो कि 60 वर्ष की उम्र से ऊपर के हैं वो प्रधानमंत्री वय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) में निवेश कर सकते है। यह योजना 4 मई 2017 से 3 मई 2018 तक सभी के जारी कर दी गई है। लगभग 1,44,578 रुपए के एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान कर आप अगले 10 साल के लिए 1000 रुपए की मासिक पेंशन पाने के हकदार हो सकते हैं। वहीं 7,22,892 रुपए के एकमुश्त प्रीमियम करने पर आप 5000 रुपए की मासिक पेंशन पाने के हकदार बन जाते हैं।

योजन के प्रीमियम और पेंशन जानकारी

पीएमवीवीए पॉलिसी के तहत किसी परिवार को जारी की गई पेंशन की कुल राशि अधिकतम पेंशन सीमा से अधिक नहीं होगी। इस योजना के अंतर्गत परिवार में पेंशनभोगी, उसके पति-पत्नी और आश्रितों को शामिल किया जाएगा। इस पॉलिसी का टर्म अधिकतम 10 साल के लिए है। बीमाधारक मासिक, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर इसका चयन कर सकता है। इस पर मिलने वाला एश्योर्ड रिटर्न 8 फीसदी होता है।

अगर किसी कारणवश पेंशनभोगी की मृत्यु हो जाती है तो, भुगतान किए गए प्रीमियम (खरीद मूल्य) पेंशनभोगी के नामित-कानूनी उत्तराधिकारी को वापस कर दिए जाएंगे। पेंशनर के हाथों में आने वाली पेंशन आय कर योग्य होगी। कर की दर उसकी आयकर स्लैब पर निर्भर करेगी।

लाइफ इंश्योरेंस कॉरपोरेशन (एलआईसी) प्रधानमंत्री व्यय वंदना योजना (पीएमवीवीवाई) के लिए एक्सक्लूसिव एडमिनिस्ट्रेटर होगा। पेंशन पेमेंट ईसीएस और एनईएफटी के जरिए होगा।

योजना के फायदे

पेंशनरों को पॉलिसी अवधि के दौरान पेंशन मिलेगी। उदाहरण के लिए, अगर आप एक महीने की पॉलिसी की तारीख के बाद मासिक पेंशन मोड का चुनाव करते हैं तो आपको अगले महीने से ही पेंशन मिलना शुरु हो जाएगी। पॉलिसी टर्म (10 साल) के दौरान पेंशनर की मौत होने पर, नॉमिनी को पर्चेज प्राइज वापस कर दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें

image