scriptआरबीआई का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर | RBI estimates, know how much retail inflation can remain in country | Patrika News
अर्थव्‍यवस्‍था

आरबीआई का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर

आरबीआई ने लगाया अनुमान, तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी रह सकती है खुदरा महंगाई दर
चौथी तिमाही में आरबीआई ने घटाई महंगाई दर, 5.8 फीसदी रहने का लगाया है अनुमान

Dec 04, 2020 / 11:40 am

Saurabh Sharma

wholesale_price_inflation.jpg

One more shock to govt on inflation front, WPI rate also increased

नई दिल्ली। रेपो दरों में कोई बदलाव ना करने और जीडीपी के आंकड़ों के पॉजिटिव रहने के अनुमानों के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ओर से महंगाई दर के आंकड़े भी जारी किए हैं। आरबीआई के अनुसार तीसरी तिमाही में महंगाई करीब 7 फीसदी रह सकती है। जबकि चौथी तिमाही यह अनुमान घटकर 6 फीसदी से कम रहने के आसार है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर खुदरा महंगाई दर को लेकर आरबीआई की ओर से किस तरह के आंकड़े पेश किए हैं।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई ने दिए इकोनॉमी के बेहतर होने के संकेत, बताया कब होगी पॉजिटिव

खुदरा महंगाई दर के आंकड़े
भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को कहा कि देश में खुदरा महंगाई दर चालू वित्त वर्ष 2020-21 की तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी रह सकती है, लेकिन चौथी तिमाही में घटकर 5.8 फीसदी रहने का अनुमान है। आरबीआई का अनुमान है कि अगले वित्त वर्ष की पहली छमाही में खुदरा महंगाई दर 5.2 फीसदी से लेकर 4.6 फीसदी के बीच में रह सकती है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी की नीतिगत दरों में नहीं किया बदलाव, जानिए किनती होगी होम, ऑटो और पर्सनल लोन की दरें

नरमी आने की है संभावना
केंद्रीय छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गनर्वर शक्तिकांत दास ने कहा कि एमपीसी का अनुमान है महंगाई दर बहरहाल उंची रह सकती है, लेकिन सर्दी के महीनों में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित खुदरा महंगाई दर में नरमी आने की संभावना है।

यह भी पढ़ेंः- आरबीआई एमपीसी की घोषणाओं से पहले शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 44700 के पार

रेपो दरों में कोई बदलाव नहीं
इससे पहले आरबीआई ने शुक्रवार को प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार रखने की घोषणा की। आरबीआई ने लगातार तीसरी बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया है। रिवर्स रेपो रेट में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। केंद्रीय छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में लिए गए फैसले के बाद आरबीाई गनर्वर शक्तिकांत दास ने रेपो रेट चार फीसदी पर बरकरार रखने की घोषणा की।

यह भी पढ़ेंः- दिल्ली में 73 रुपए के पार पहुंचा डीजल, पेट्रोल की कीमत में 20 पैसे प्रति लीटर का इजाफा

मई के बाद से स्थिर हैं ब्याज दरें
रेपो रेट वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों को अल्पकालीन ऋण मुहैया करवाता है। वहीं, रिवर्स रेट पर वह ब्याज दर है जिस पर केंद्रीय बैंक वाणिज्यिक बैंकों से जमा प्राप्त करता है। आरबीआई का रेपो रेट इस समय 4 फीसदी है जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35 फीसदी है। आरबीआई ने चालू वित्त वर्ष में आगे भी समायोजी रुख बनाए रखने का संकेत दिया है।

Home / Business / Economy / आरबीआई का अनुमान, जानिए देश में कितनी रह सकती है खुदरा महंगाई दर

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो