24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBL Bank के स्टॉक में उछाल, 2 दिनों में 23% बढ़ा, शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने बताई इसकी वजह

RBL Bank के स्टॉक में पिछले 2 दिनों से उछाल देखने को मिल रहा है। इस दौरान इस स्टॉक में 23% बढ़ोतरी देखने को मिली है। एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष सौरभ जैन, च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया सहित अन्य शेयर मार्केट एक्सपर्ट ने स्टॉक में उछाल की वजह बताई।

2 min read
Google source verification
rbl-bank-stock-jumped-23-in-2-days-share-market-experts-explained-the-reason.jpg

RBL Bank stock jumped 23% in 2 days, share market experts explained the reason

RBL Bank के स्टॉक में पिछले 2 दिनों से तेजी देखने को मिल रही है। पिछले ट्रेडिंग डे बुधवार यानी 24 अगस्त को इसमें अपर सर्किट लगा था, जिसके बाद आज भी RBL Bank का स्टॉक तेजी के साथ खुलकर हरे निशान में करोबार कर रहा है। आज RBL Bank का स्टॉक मार्केट ओपन होने के समय हरे निशान के साथ खुला, जो सुबह के सत्र में 5.35% इंट्राडे लाभ के करीब पहुंच गया। इस दौरान RBL Bank का स्टॉक 104 रुपए से बढ़कर 128.25 के स्तर पर पहुंच गया है, जो लगभग 23% की बढ़ोतरी है। वहीं सोमवार को भी शेयर में 4% की तेजी देखने को मिली थी।

शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार RBL Bank में यह तेजी अमरीकी रिटायरमेंट फंड के द्वारा बैंकिंग स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद यह तेजी देखने को मिल रही है। यह शॉर्ट टर्म सेंटिमेंट के कारण बढ़ रहा है। मार्केट एक्सपर्ट्स ने तेजी के दौरान प्राफिट बुकिंग की सलाह दी है।


एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के उपाध्यक्ष सौरभ जैन ने RBL Bank के स्टॉक में आई इस तेजी के बारे में बोलते हुए कहा कि अमरीकी रिटायरमेंट फंड के द्वारा बैंकिंग स्टॉक में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के कारण यह बैंकिंग स्टॉक बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि मैं लोगों को इंतजार करने की सलाह दूंगा क्योंकि शॉर्ट-टर्म ट्रिगर पर स्टॉक पहले ही बढ़ चुका है और अब इसमें प्रॉफिट-बुकिंग का इंतजार है।


च्वाइस ब्रोकिंग के कार्यकारी निदेशक सुमीत बगड़िया ने RBL Bank के स्टॉक को 130 रुपए के स्तर पर खरीदने की सलाह दी है। उन्होंने कहा कि जो निवेशक इस स्टॉक को पहले से खरीदकर रखे हैं वह 110 रुपए के स्टॉप लॉस के साथ इसमें बने रहे। सुमीत बगड़िया ने कहा कि 130 रुपए के स्तर के ऊपर RBL Bank के स्टॉक नया ब्रेकआउट आ सकता है।


मंगलवार यानी 23 अगस्त को RBL बैंक के बौर्ड ने डेट सिक्योरिटीज के प्राइवेट प्लेसमेंट के जरिए 3 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी है। शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स RBL Bank के स्टॉक में तेजी के पीछे इसको भी एक वजह मानते हैं।