scriptम्यूचुअल फंड SIP में रिकॉर्ड 18,839 करोड़ का निवेश, इक्विटी इन्वेस्टमेंट 28 फीसदी बढ़ा | Record investment of Rs 18,839 crore in mutual fund SIP, equity investment increased by 28 percent | Patrika News
कारोबार

म्यूचुअल फंड SIP में रिकॉर्ड 18,839 करोड़ का निवेश, इक्विटी इन्वेस्टमेंट 28 फीसदी बढ़ा

Business News: एसआइपी से निवेश का रिकॉर्ड टूट गया और इन्फ्लो 18,838 करोड़ रुपए पहुंच गया। एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्मॉल और मिडकैप फंड में निवेश जारी रहा, लेकिन इनका वैल्यूएशन बढऩे से जनवरी में लार्जकैप में भी निवेश बढ़ा है। इक्विटी फंड्स में निवेश 22 महीने में सबसे अधिक, स्मॉल-मिडकैप का वैल्यूएशन बढऩे से निवेशक अब लार्जकैप फंड्स पर भी लगा रहे दांव

Feb 09, 2024 / 08:44 am

Akash Sharma

Mutual funds

Mutual funds

शेयर बाजार में भारी उठापटक के बीच जनवरी, 2024 में इक्विटी म्यूचुअल फंड्स में निवेश 28त्न बढक़र 21,780 करोड़ रुपए रहा, जो पिछले 22 महीने में इक्विटी फंड्स में आया सर्वाधिक निवेश है। बॉन्ड यील्ड घटने से डेट फंड्स में भी 76,000 करोड़ से अधिक निवेश आया। एसआइपी से निवेश का रिकॉर्ड टूट गया और इन्फ्लो 18,838 करोड़ रुपए पहुंच गया। एम्फी की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, स्मॉल और मिडकैप फंड में निवेश जारी रहा, लेकिन इनका वैल्यूएशन बढऩे से जनवरी में लार्जकैप में भी निवेश बढ़ा है। वहीं गोल्ड में निवेश का सिलसिला जारी है। दिसंबर में गोल्ड ईटीएफ में निवेश 6 महीने के निचले स्तर 88 करोड़ रुपए पर था जो जनवरी में बढक़र 657 करोड़ रुपए हो गया। 52.74 लाख करोड़ रुपए हो गया म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री का कुल एयूएम। 10.27 लाख करोड़ रुपए हो गया एसआइपी का एयूएम जो दिसंबर में 9.96 लाख करोड़ था

एसआइपी से रिकॉर्ड निवेश ये रहा डाटा

माह निवेश

जुलाई 15,245

अगस्त 15,814

सितंबर 16,042

अक्टूबर 16,928

नवंबर 17,073

दिसंबर 17,610

जनवरी 18,838

(राशि करोड़ रुपए में)

किन श्रेणियों में कितना निवेश

फंड्स दिसंबर जनवरी

इक्विटी 16,997 21,780

डेट -75,560 76,469

हाइब्रिड 15,009 20,637

पैसिव फंड्स 573 2988

(राशि करोड़ रुपए में)

इन इक्विटी फंड्स में बढ़ा-घटा निवेश

फंड्स दिसंबर जनवरी

सेक्टोरल 6,005 4,805

स्मॉल कैप 3,857 3257

मिड कैप 1,393 2061

मल्टी कैप 1,851 3,038

लार्ज कैप -281 1287

फ्लेक्सी कैप 1,087 2447

(निवेश करोड़ रुपए में)

गोल्ड ईटीएफ में आया निवेश

जून 70.32

जुलाई 456.15

अगस्त 1,028.06

सितंबर 175.29

अक्टूबर 841.23

नवंबर 337.37

दिसंबर 88.31

जनवरी 657

(निवेश राशि करोड़ रुपए में)

RBI ने रेपो रेट में नहीं किया कोई बदलाव, 6.5% पर ही बनी रहेगी ब्याज दर

Hindi News/ Business / म्यूचुअल फंड SIP में रिकॉर्ड 18,839 करोड़ का निवेश, इक्विटी इन्वेस्टमेंट 28 फीसदी बढ़ा

ट्रेंडिंग वीडियो