
reliance jio
रिलायंस जियो ने समर सरप्राइज ऑफर खत्म होने के बाद अपने यूजर्स के लिए नया ऑफर जियो धन धना धन पेश किया है। इसमें जियो के प्राइम मेंबर 309 और 509 रुपये का रिचार्ज कराकर 84 दिन के लिए इंटरनेट, अनलिमिटेड कॉल और मैसेज का फायदा उठा सकते हैं।
ये हैं फायदे
जियो के प्राइम मेंबर अगर 309 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 84 दिन के लिए रोजान 1GB 4G डेटा मिलेगा। इसके अलावा यूजर्स अनलिमिटेड कॉल और मैसेज भी कर पाएंगे। साथ ही जियो ऐप्स का भी इस्तेमाल कर पाएंगे। अगर प्राइम मेंबर 509 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो वह 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉल और मैसेज के साथ जियो ऐप्स को भी यूज कर पाएंगे।
जो Jio प्राइम मेंबर नहीं हैं उनके लिए ये है ऑफर
नॉन जियो प्राइम मेंबर्स के लिए जो प्लान है इसमें नए सिम लेने वाले भी शामिल हैं उसमें अनलिमिटेड डेटा, फ्री वॉयस कॉल, अनलिमिटेड SMS और जियो ऐप्स के फ्री एक्सेस पाने के लिए 408 (309+99) रुपये का रिचार्ज काराना होगा इसमें प्रतिदिन डेटा उपयोग कि लिमिट 1GB होगी और दूसरे प्लान में 608 (509+99) रुपये के रिचार्ज में 2GB डेटा उपयोग की लिमिट होगी।
सबसे खास बात यह है कि इसका फायदा केवल जियो के प्राइम मेंबर ही उठा सकते हैं। 309 और 509 रुपये का रिचार्ज कराने से पहले जियो की प्राइम मेंबरशिप लेनी पड़ेगी। उसके बाद ही इसका फायदा मिलेगा। जियो की प्राइम मेंबरशिप लेने की आखिरी तारीख 15 अप्रैल है। अगर इस ऑफर का फायदा उठाना है तो 15 अप्रैल से पहले ही यह रिचार्ज कराना होगा।
Published on:
12 Apr 2017 07:22 am
