नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज की सालाना बैठक (एजीएम) में आज मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो का बहुप्रतीक्षित प्लान भी लॉन्च कर दिया। 5 सितंबर से इन ऑफर्स का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। ऑफर्स के लिहाज से यह भारतीय टेलिकॉम इंडस्ट्री का सबसे बेहतरीन प्लान कहा जा सकता है। अपने संबोधन के दौरान अंबानी ने इस योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डिजिटल इंडिया विजन को समर्पित बताया। अंबानी ने कहा, 'जियो के जरिए हमारा उद्देश्य प्रत्येक भारतीय की जिंदगी को समृद्ध करना है। 2017 तक 90 फीसदी भारतीय तक हमारी पहुंच होगी।'