
Home Loan Insurance
अगर होम लोन लिया है और इस बात को लेकर परेशान हैं कि कोई अप्रत्याशित घटना होने पर इसका भुगतान कैसे होगा? तो परिवार को वित्तीय संकट से बचाने के लिए होम लोन इंश्योरेंस पॉलिसी के बारे में विचार कर सकते हैं। संकट से परिवार को बचाने के लिए होम लोन इंश्योरेंस पॉलिसी काम आती है।
होम लोन इंश्योरेंस: होम लोन इंश्योरेंस को होम लोन प्रोटेक्शन प्लान के रूप में भी जाना जाता है। लोन की पुनर्भुगतान अवधि के दौरान उधारकर्ता की मृत्यु हो जाती है, तो लेंडर को बकाया बैलेंस का भुगतान बीमा कंपनी द्वारा किया जाता है। उनके परिवार को पुनर्भुगतान नहीं करना होगा।
नहीं है अनिवार्य: होम लोन इंश्योरेंस लेना अनिवार्य नहीं है, लेकिन इसे अवश्य लेना चाहिए। परिवार को वित्तीय सुरक्षा मिलती है।
जॉइंट कवरेज: जॉइंट उधारकर्ताओं को इंश्योरेंस पॉलिसी के तहत कवर किया जा सकता है। अलग पॉलिसी की जरूरत नहीं है।
इसके कई फायदे हैं। अप्रत्याशित घटनाओं की स्थिति में फाइनेंशियल नुकसान नहीं होता है। नौकरी चले जाने पर ईएमआइ का भुगतान नहीं करना पड़ता। गंभीर बीमारियों को भी कवर किया जाता है। परिवार लोन की अदायगी से बच जाता है।
लोन की स्वीकृति में सहायता: कुछ बैंकों और वित्तीय संस्थानों के लिए होम लोन इंश्योरेंस होना लोन स्वीकृति के लिए एक आवश्यक शर्त हो सकती है। इंश्योरेंस लेने से बैंक को अपने पैसे डूबने का खतरा नहीं रहता है।
टैक्स लाभ: होम लोन इंश्योरेंस सेक्शन 80सी के तहत टैक्स लाभ होता है। लेकिन अगर आप प्रीमियम को अपनी लोन राशि में जोडक़र ईएमआइ के माध्यम से भुगतान करते हैं, तो आपको यह टैक्स लाभ नहीं मिलेगा।
इसका प्रीमियम आमतौर पर अन्य बीमा योजनाओं की तुलना में कम होता है जिससे यह अधिक सुलभ होता है।
क्रिटिकल इलनेस कवर: इस इंश्योरेंस में अतिरिक्त शुल्क का भुगतान कर गंभीर बीमारी (कैंसर, दिल का दौरा, स्ट्रोक) या विकलांगता को कवर किया जा सकता है।
ईएमआइ के साथ भुगतान: यह एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है, जिसका एक प्रीमियम में भुगतान करना होता है। लेकिन ईएमआइ के जरिए भी भुगतान कर सकते हैं।
होम लोन के लिए दो तरह की इंश्योरेंस पॉलिसी हैं। प्रॉपर्टी इंश्योरेंस और मॉरगेज पेमेंट प्रोटेक्शन। जहां प्रॉपर्टी इंश्योरेंस आपके घर को आग, बाढ़ या अन्य जोखिमों से सुरक्षित करता है, वहीं मॉरगेज पेमेंट प्रोटेक्शन मृत्यु, नौकरी खोने, दुर्घटना या बीमारी के कारण काम न कर पाने की स्थिति में भुगतान को कवर करने में मदद करता है।
Published on:
26 Aug 2024 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
