scriptShare market cryptocurrencies decilining rates may increase Gold prices in coming days | आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं गोल्ड के भाव, क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट से मिले इस बात के संकेत | Patrika News

आने वाले दिनों में बढ़ सकते हैं गोल्ड के भाव, क्रिप्टोकरेंसी में गिरावट से मिले इस बात के संकेत

locationनई दिल्लीPublished: Jun 22, 2021 09:38:36 pm

Submitted by:

Dhirendra Mishra

 

वैश्विक बाजार में क्रिप्टोकरेंसी की गिरती कीमतें कमजोर गोल्ड के लिए कारोबारी लिहाज से बेहतर अवसर साबित हो सकता है। आने वाले दिनों में इसका असर दिखने की उम्मीद ज्यादा है।

cryptocurrency vs gold
नई दिल्‍ली। सोने और चांदी की कीमत में आज फि‍र से गिरावट देखने को मिल रही है। ऑल टाइम हाई से सोना 9000 रुपए से ज्‍यादा सस्‍ता हो चुका है। इसके बावजूद क्रिप्‍टोकरेंसी की गिरती कीमतें गोल्‍ड की रिकवरी के लिए बेहतर अवसर लाने वाला साबित हो सकता है। जानकार भी मानते हैं कि ऐसा हो सकता है। ऐसा इसलिए कि इक्‍विटी मार्केट पहले से ही ओवर वैल्‍यूड हैं। ऐसे में निवेशक गोल्‍ड की ओर मूव कर सकते हैं। फिर वैश्विक स्तर पर बीते कुछ दिनों से डॉलर में लगातार गिरावट का सिलसिला जारी रहना भी गोल्ड के लिए मुफीद माना जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.