7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Share Market: बाजार में लौटी खुशियां! 5 लाख करोड़ रुपए बढ़कर फिर से 400 लाख करोड़ रुपए हुई भारतीय कंपनियों की पूंजी

Indian Share Market: भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को 2 महीने की सबसें बड़ी इंट्राडे तेजी आई।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anish Shekhar

Mar 19, 2025

अमेरीका सहित वैश्विक शेयर बाजारों में तेजी, डॉलर के गिरने से रुपए में आई तेजी और भारतीय बाजार का वैल्यूएशन आकर्षक होने से निचले स्तर पर हुई जबरदस्त खरीदारी से भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को 2 महीने की सबसें बड़ी इंट्राडे तेजी आई। सेंसेक्स फिर 75,000 के पार निकल गया। कारोबार के दौरान यह 75,386 अंक तक गया और अंत में 1131 अंक यानी 1.52त्न उछलकर 75,30 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 325 अंक यानी 1.44त्न की शानदार तेजी के साथ 22,834 पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2 से अधिक तेजी आई, जिससे भारतीय कंपनियों की बाजार पूंजी 5 लाख करोड़ रुपए बढक़र फिर से 400 लाख करोड़ रुपए हो गई।

भारतीय शेयर बाजार में उचित वैल्यूएशन के कारण खरीदारी देखने को मिली। हालिया करेक्शन के बाद बड़ी पूंजी वाले शेयरों में अच्छी खरीदारी देखी गई। निफ्टी 50 का मौजूदा पीई 20 पर है, जो तीन महीने के निचले स्तर के करीब है। इसके अलावा आर्थिक आंकड़ों ने वित्त वर्ष 2024-25 की अंतिम तिमाही से कंपनियों के आय में सुधार की उम्मीदें बढ़ा दी हैं, जो बाजार की धारणा को प्रभावित कर रही है। महंगाई भी 4त्न के लक्ष्य से नीचे आने के साथ उम्मीदें बढ़ गई हैं कि आरबीआइ ग्रोथ को समर्थन देने पर अपना ध्यान केंद्रित कर सकता है और रेपो रेट घटा सकता है।

रुपए में भी उछाल

रुपया मंगलवार को तीन सप्ताह से अधिक समय के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। रुपए को डॉलर में लगातार कमजोरी से बल मिला, जो प्रमुख समकक्ष मुद्राओं की तुलना में पांच महीने के निम्नतम स्तर के करीब पहुंच गया है। रुपया डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढक़र 86.55 के उच्चस्तर पर पहुंच गया, जो 21 फरवरी के बाद से इसका उच्चतम स्तर है। वहीं डॉलर इंडेक्स घटकर १०३.५३ पर आ गया।