
Gold Silver Market news : चांदी चमकी लेकिन सोने में गिरावट। ANI
चांदी के दाम (Silver rates today) सर्राफा बाजार में मंगलवार को All time High पर पहुंच गए। 1 किलो चांदी 1.07 लाख प्रति किलो बोली गई। चीन में औद्योगिक इकाइयों में मांग बढ़ने के आंकड़े आने के बाद चांदी की कीमतों में आग लग गई और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गई। वहीं सोने की कीमतों में 1200 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर जुलाई का Silver Contract बढ़कर 860 रुपये हो गया जबकि Comex पर इसमें 0.36 फीसदी की तेजी देखी गई।
HDFC Securities के अनुज गुप्ता ने बताया कि चीन से अच्छी खबर आने के बाद चांदी में उछाल आया है। 2025 में चांदी ने बढ़िया रिटर्न दिया है। साल दर साल फायदा देखें तो यह 20,254 रुपये महंगी हो गई है। जबकि महीनेवार लाभ 10,473 रुपये प्रति किलो हुआ है। अब चांदी की कीमत 1.06 लाख से 1.07 लाख रुपये प्रति किलो के बीच बनी रहेगी। अगर और सपोर्ट मिला तो यह 1,11,000 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।
यह भी पढ़ें- हीरा-पन्ना बिगाड़ रहे सोने का खेल
Augmont की रिसर्च हेड रेनिशा चैनानी ने कहा कि चांदी को 1.05 लाख रुपये पर सपोर्ट मिलेगा और 1.11 लाख रुपये प्रति किलो पर Resistance मिल सकता है। एक अन्य विश्लेषक ने उम्मीद जताई की Israel Iran Tension और टैरिफ की लड़ाई से कीमती धातुओं को सपोर्ट मिलता रहेगा। पश्चिम एशिया में तनाव से Gold की कीमत भी चढ़ेगी। मंगलवार को सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। यह 1200 रुपये गिरकर 1,00,170 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गई।
ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के मुताबिक 99.9 फीसदी प्योरिटी वाले गोल्ड की कीमत में गिरावट आई है। यह सोमवार के बंद भाव 1,01,370 रुपये प्रति 10 ग्राम से नीचे बंद हुआ। 99.5 फीसदी प्योरिटी गोल्ड के रेट में 1100 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट दर्ज की गई है। यह 1 लाख रुपये के मार्क से नीचे आकर 99450 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया है।
Updated on:
18 Jun 2025 02:01 pm
Published on:
17 Jun 2025 08:02 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
