27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डिविलियर्स और अमला के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी ने जीताया साउथ अफ्रीका को सीरीज

साउथ अफ्रीका ने दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 32 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती

2 min read
Google source verification

image

Abhishek Tiwari

Feb 22, 2016

south africa win series against england

south africa win series against england

जोहानिसबर्ग। एबी डिविलियर्स और हाशिम अमला के तूफानी अर्धशतकों की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने रविवार को यहां इंग्लैंड के बड़े स्कोर को बौना साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी और दूसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 32 गेंद शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत दर्ज करके दो मैचों की सीरीज 2-0 से जीती।

डिविलियर्स और अमला की ताबड़तोड़ पारी

डिविलियर्स ने केवल 29 गेंद पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 71 रन बनाये जबकि अमला ने 38 गेंद पर नाबाद 69 रन की पारी खेली जिसमें 8 चौके और 3 छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने पहले विकेट के लिये केवल 8.2 ओवर में 125 रन जोड़े जिससे दक्षिण अफ्रीका ने 14.4 ओवर में एक विकेट पर 172 रन बनाकर दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप किया।

इससे पहले इंग्लैंड ने अच्छी शुरुआत की लेकिन आखिर में उसने 14 रन के अंदर सात विकेट गंवाये और उसकी पूरी टीम 19.4 ओवर में 171 रन पर आउट हो गयी। उसकी तरफ से जोस बटलर ने सर्वाधिक 54 रन बनाये। उन्होंने कप्तान इयोन मोर्गन (38) के साथ चौथे विकेट के लिये 96 रन जोड़े। इनके अलावा जो रूट ने 34 रन का योगदान दिया।

अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा डिविलियर्स ने
डिविलियर्स और अमला ने तूफानी अंदाज में शुरूआत की। शुरू में केवल डिविलियर्स का बल्ला चला लेकिन जल्द ही अमला ने उनका साथ देना शुरू कर दिया। इससे दक्षिण अफ्रीका पावरप्ले के पहले छह ओवरों में ही बिना किसी नुकसान के 88 रन बनाने में सफल रहा। डिविलियर्स ने इसके तुरंत बाद केवल 21 गेंदों पर अर्धशतक पूरा करके दक्षिण अफ्रीका की तरफ से अपने ही पिछले रिकार्ड में सुधार किया।

अमला ने भी 27 गेंदों पर टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया। डिविलियर्स के आउट होने के बाद हालांकि चौके छक्कों की बरसात पर कुछ विराम लगा। कप्तान फाफ डु प्लेसिस (21 गेंद पर नाबाद 22) ने विजयी चौका लगाया। इससे पहले इंग्लैंड का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 157 रन था। इसके बाद उसकी पारी का पतन शुरू हुआ। काइल एबोट की गेंद पर बटलर ने डु प्लेसिस को कवर में कैच थमाया। बेन स्टोक्स ने अगली गेंद वापस एबोट की तरफ खेल दी जिन्होंने उसे विकेटों की तरफ मोड़कर मोर्गन को रन आउट कर दिया।

इसके बाद तो बल्लेबाज आयराम गयाराम बन गये। एबोट सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26 रन देकर तीन विकेट लिये। क्रिस मौरिस और कैगिसो रबादा ने दो-दो विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका ने केपटाउन में पहला टी20 मैच तीन विकेट से जीता था। इसके साथ ही इंग्लैंड का दक्षिण अफ्रीकी दौरा भी समाप्त हो गया। इंग्लैंड ने चार मैचों की टेस्ट सीरीज 2-1 से जीती लेकिन दक्षिण अफ्रीका ने इसके बाद वनडे सीरीज में पहले दो मैच गंवाने के बाद 3-2 से जीत दर्ज की और अब टी-20 सीरीज के दोनों मैच जीते।

ये भी पढ़ें

image