scriptSBI के ग्राहकों के लिए 1 जून से पुराने नोट बदलना और नगद निकासी महंगी, डेबिट कार्ड भी एक बार ही मुफ्त | State Bank Of India new rules for exchange scribbled note and cash withdrawal | Patrika News
कारोबार

SBI के ग्राहकों के लिए 1 जून से पुराने नोट बदलना और नगद निकासी महंगी, डेबिट कार्ड भी एक बार ही मुफ्त

भारतीय स्टेट बैंक फिर से सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। बैंक अब पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बचत खातों से नगद निकासी को महंगा करने जा रहा है।

अलवरMay 10, 2017 / 09:53 am

Santosh Trivedi

भारतीय स्टेट बैंक फिर से सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। बैंक अब पुराने और कटे-फटे नोट बदलने से लेकर बचत खातों से नगद निकासी को महंगा करने जा रहा है। नए नियम 1 जून से लागू करने की तैयारी है। 
आपकी बैंकिंग और स्मार्ट हो जाएगी जब रूपे क्रेडिट कार्ड से करेंगे ट्रांजेक्शन, NPCI का इनिशिएटिव

जानकारी के अनुसार, एक कटा-फटा या गीला नोट बदलने पर बैंक 2 से 5 रुपए तक का चार्ज लेगा। ये चार्ज 20 से ज्यादा नोट होने या उनका मूल्य 5000 रुपए से ज्यादा होने पर लिया जाएगा। सर्विस टैक्स अलग से लगेगा।
बचत खाते पर ऐसे चार्ज

– चार लेन-देन तक कोई चार्ज नहीं लगेगा। इसके बाद हर निकासी पर 20 रुपए। सर्विस टैक्स भी लगेगा। 

– अतिरिक्त लेन-देन एसबीआई एटीएम से 10 रु. व दूसरे एटीएम से 20 रु. प्रति लेन-देन चार्ज होगा। सर्विस टैक्स अलग। 
– मूल बचत खाते पर एक जून से केवल रुपे डेबिट नि:शुल्क मिलेगा। मास्टर और वीजा कार्ड पर चार्ज लेगा।

इंडिगो का ‘समर स्पेशल ऑफर’, मात्र 899 रुपए में कीजिए हवाई सफर

भारी भी पड़ सकता है आपको डिजिटल पेमेंट और शॉपिंग, जानिए इससे बचने का तरीका

Home / Business / SBI के ग्राहकों के लिए 1 जून से पुराने नोट बदलना और नगद निकासी महंगी, डेबिट कार्ड भी एक बार ही मुफ्त

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो