
Tata Sky Broadband
नई दिल्ली। आज के समय में लोग तेजी से इंटरनेट की ओर बढ़ रहे है। क्योंकि इंटरनेट से जुड़कर लोगों के काम बड़ी ही असानी के साथ हो जाते हैं ऐसे में कई कंपनियां ऐसे नए ब्रॉडबैंड ला रही है जिसके ऑफर को सुन आप भी हो जाएंगे हैरान।
अभी हाल ही में Tata Sky Broadband की तरफ से एक धमाकेदार ऑफर पेश किया गया है, जिसमें 300Mbps की दमदार स्पीड के साथ अधिकतम 500GB डाटा मिलता है। वहीं अब Reliance Jio ने भी अपने नए प्लान का एलान कर दिया है। आइए जानते हैं कि इनके प्लान के बारे में..
टाटा स्काई ने अपने ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए कुछ ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ फ्री लैंडलाइन सर्विस देने का वादा किया है। क्योंकि इसके पहले यही प्लान जियो और एयरटेल के तरफ से भी दिया जा रहा था शायद यही कारण है कि टाटा स्काई ने भी अपने कुछ प्लान्स में लैंडलाइन सर्विस फ्री में देने का वादा किया है।
अगर आप टाटा स्काई ब्रॉडबैंड का 6 महीने और 12 महीने वाला प्लान लेना पसंद कर रहे है तो यह प्लान के मुताबिक आपको अनलिमिटेड प्लान में लैंडलाइन सर्विस फ्री ऑफर दी जाएगी, यानी जो ग्राहक लॉन्ग-टर्म प्लान लेते हैं, वही फ्री लैंडलाइन सर्विस का लाभ उठा सकते हैं । यदि आप 1 महीने या फिर 3 महीने वाला प्लान लेते हैं तो आपको बेस फेयर के साथ 100 रुपये अतिरिक्त प्रति महीना देना होगा।
Tata Sky Broadband में अब आपको 300Mbps स्पीड और 500GB डाटा प्लान की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है यह प्लान फ्री राउटर की सुविधा के साथ आता है। प्रतिमाह, तिमाही, छमाही और सालाना के आधार पर सब्सक्रिप्शन पर हिसाब से लॉन्च किया गया है।
इसके अलावा इसमें ग्राहको को एक बड़ी राहत यह भी मिलने वाली है कि यदि आपका फिक्स्ड 500GB प्लान के साथ डेटा रोलओवर (जो डेटा बचे हुए है वो अगले महीने जुड़ जाना) का ऑप्शन उपलब्ध कराया जा रहा है।
यह नया प्लान कुछ जगह उपलब्ध करा दिए गए हैं, अब जल्द ही देश के बाकी हिस्सों में लागू किया जा सकता है।
Tata Sky Broadband ने इससे पहले मई में भी 300Mbps स्पीड वाला प्लान लॉन्च किया था, जिसमें अनलिमिटेड डेटा की सुविधा दी गई थी। उस अनलिमिटेड प्लान की कीमत 1900 रुपए रखी है, लेकिन अब Tata Sky ब्रॉडबैंड की तरफ से 18 फिक्स्ड GB ब्राडबैंड प्लान उपलब्ध कराए जा रहे है। जिसकी कीमत 950 रुपए से लेकर 1,900 रुपए है। यह प्लान मंथली, तिमाही,छमाही और सालाना के आधार पर दिए जाएंगे। हालांकि मंथली वाले प्लान में यूजर्स को फ्री इंस्टालेशन, फ्री राउटर जैसी सुविधाएं उपलबध नही करायी जाएगी। यदि आप छमाही और सालाना वाले प्लान को चुनते है तो कंपनी आपको सब्सक्रिप्शन प्लान पर 10 से 15 फीसदी डिस्काउंट बी देगी । कंपनी का 6 माह वाला प्लान 4,860 रुपए से लेकर 5,400 रुपए और 5,950 रुपए में आता है। और वही सालाना प्लान 9,180 रुपए, 10,200 रुपए, 11,220 रुपए देना पड़ता है।
Updated on:
26 Sept 2020 07:16 pm
Published on:
26 Sept 2020 07:08 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
