एयरलाइंस कंपनियों के पैसेंजर की संख्या में 20 फीसदी से अधिक का इजाफा हो रहा है, जो दुनिया में सबसे अधिक है। आने वाले दिनों में ऑयल कीमतें अगर कम रहती हैं तो एयरलाइंस किराए में और कमी आ सकती है। हां यहां यह भी सच है कि इसका रेलवे पर बहुत असर नहीं होगा, क्योंकि प्रीमियम ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या रेलवे के कुल यात्रियों की तुलना में काफी कम है। हालांकि माना जा रहा है कि कम से कम 10 फीसदी यात्री एयरलाइंस की तरफ शिफ्ट करेंगे।