
Transaction Limit OF UPI
Transaction Limit OF UPI: त्योहारी सीजन को ध्यान में रखते हुए, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI और UPI 123PAY ट्रांजेक्शन की लिमिट में बढ़ोतरी का ऐलान किया है। यह कदम डिजिटल पेमेंट्स के बढ़ते उपयोग और ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। दिवाली के दौरान बढ़ी हुई शॉपिंग और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन्स को सरल बनाने के उद्देश्य से यह निर्णय लिया गया है।
UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) एक रियल-टाइम पेमेंट सिस्टम है, जो मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए बैंक खाते से तुरंत पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है। UPI 123PAY उन यूजर्स के लिए एक नया विकल्प है, जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है। यह फीचर फीचर फोन यूजर्स को भी डिजिटल पेमेंट्स का लाभ लेने की सुविधा देता है। इसके जरिए, वे आसानी से पेमेंट कर सकते हैं, भले ही उनके पास इंटरनेट एक्सेस न हो।
NPCI ने घोषणा की है कि UPI और UPI 123PAY की ट्रांजेक्शन लिमिट में अब 20% की बढ़ोतरी की गई है। पहले जहां एक दिन में UPI के जरिए ₹1 लाख तक का ट्रांजेक्शन किया जा सकता था, वहीं अब यह सीमा बढ़कर ₹1.20 लाख हो गई है। UPI 123PAY की लिमिट भी बढ़ाई गई है, जिससे अब फीचर फोन यूजर्स भी अधिक रकम का लेनदेन कर सकेंगे।
इस बढ़ोतरी से न केवल उपभोक्ताओं को लाभ होगा, बल्कि छोटे और मध्यम व्यवसायों (MSMEs) के लिए भी यह एक अच्छा मौका है। त्योहारी सीजन के दौरान अधिक से अधिक पेमेंट्स डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर होते हैं, और इससे व्यापारी बिना किसी रुकावट के बड़े लेनदेन कर सकेंगे। पहले, कई व्यापारी बड़े ऑर्डर्स के लिए लिमिट की समस्या का सामना कर रहे थे, लेकिन अब वे आसानी से अधिक लेन-देन कर सकेंगे।
Transaction Limit OF UPI: यूपीआई 123PAY को खासतौर पर उन ग्रामीण इलाकों और फीचर फोन यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है, जिनके पास स्मार्टफोन या इंटरनेट की सुविधा नहीं है। इसके जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी SMS और IVR आधारित सिस्टम से पेमेंट कर सकते हैं। इस बढ़ी हुई लिमिट से ऐसे यूजर्स को भी त्योहारों के दौरान बड़े लेन-देन करने में आसानी होगी।
Transaction Limit OF UPI: पिछले कुछ वर्षों में भारत में डिजिटल पेमेंट्स का चलन काफी बढ़ा है। COVID-19 महामारी के बाद, कैशलेस ट्रांजेक्शन्स में तेजी आई है, और UPI इस क्षेत्र में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इस बढ़ोतरी से न केवल उपभोक्ताओं की सुविधा में इजाफा होगा, बल्कि यह डिजिटल अर्थव्यवस्था को भी एक मजबूत बढ़ावा देगा।
Updated on:
18 Oct 2024 11:43 am
Published on:
17 Oct 2024 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकारोबार
ट्रेंडिंग
