26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आखिर क्या है गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स, जानिए इसकी खास बातें और फायदे

भारत एक विकासशील देश है। इसे और अधिक विकसित बनाने के लिए देश के टैक्सेशन और फाइनेंस सिस्टम में कभी-कभी बदलाव की जरूरत पड़ती है और इसीलिए जल्द ही देश में जीएसटी लागू होने वाला है।

2 min read
Google source verification

image

kamlesh sharma

Apr 23, 2017

gst

gst

भारत एक विकासशील देश है। इसे और अधिक विकसित बनाने के लिए देश के टैक्सेशन और फाइनेंस सिस्टम में कभी-कभी बदलाव की जरूरत पड़ती है और इसीलिए जल्द ही देश में जीएसटी लागू होने वाला है। हालांकि, इस नए टैक्स के लागू होने से पहले यह जानना जरूरी है कि जीएसटी क्या है, जीएसटी की जरूरत क्यों है, जीएसटी से रोजमर्रा की जिन्दगी में क्या बदलाव आएगा, जीएसटी का क्या फायदा होगा आदि। आइए जानते हैं, इस सबके बारे में-

जीएसटी की प्रक्रिया

जीएसटी जल्दी ही लागू होने वाला है लेकिन इस नए टैक्स को लेकर अब भी बहुत से लोग असमंजस में हैं। बता दें कि जीएसटी में 3 मासिक रिटर्न उपलब्ध होंगी। हर 10 तारीख को सेल्स रजिस्टर उपलब्ध होगा। हर 15 तारीख को परचेज रजिस्टर उपलब्ध होगा।

वहीं, हर 20 तारीख को फाइनल मासिक रिटर्न उपलब्ध होगी जिससे कि जीएसटी में सेल्स एंड परचेज रिटर्न को रोज उपलब्ध करने की सुविधा दी गई है और इसी से आखिरी तारीख का दबाव खत्म किया जा सकता है। सरकार की वेबसाइट का लोड कम करने के लिए जीएसटीएन विभाग जीएसपी (जीएसटी सुविधा प्रोवाइडर) और एएसपी (एसोसिएट सुविधा प्रावाइडर) की मदद से इस सिस्टम को मैनेज करेगा।

जीएसटी में छोटे दुकानदारों, ट्रेडर्स को टैक्स में मिल सकता है बड़ा फायदा

जीएसटी के फायदे

देश की टैक्सेशन फील्ड की अग्रणी कम्पनी सेग इंफोटेक के प्रबंध निदेशक सीए अमित गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में दुनिया में 100 से अधिक देश हैं, जहां जीएसटी पहले से ही लागू है और इन देशों के लिए उन्हीं देशों से व्यापार करना फायदेमंद और सुविधाजनक होता है, जहां जीएसटी लागू है। वाणिज्य के एक्सपर्ट्स की मानें तो जीएसटी के लागू होने के बाद देश की जीडीपी बढ़ेगी और प्रति व्यक्ति आय भी बढ़ेगी।

जीएसटी टैक्स के सिस्टम को सरल कर देगा, जिससे स्टार्टअप्स को व्यापार में अपने कदम जमाने का आसान तरीका मिलेगा। इन सभी फायदों के फलस्वरूप देश में नौकरियां भी बढ़ेंगी। जीएसटी सिस्टम में रजिस्टर सप्लाई चेन सिस्टम जिसके द्वारा ज्यादातर काम ऑनलाइन ही किया जा सकेगा। इसके फलस्वरूप कम से कम मेनुअल काम होगा और गलतियों की संभावना भी बहुत कम रह जाएगी। इससे भष्टाचार और कालेधन की समस्या भी दूर हो सकती है।

जीएसटी में सर्विस टैक्स 15 से बढ़कर 18 फीसदी होगा : हसमुख अधिया


जीएसटी कार्यान्वयन

जीएसटी का मतलब एक टैक्स एक देश नियम का लागू होना है। इसके फलस्वरूप पूरा देश किसी भी तरह के व्यापार के लिए एक मार्केट बन जाएगा। जीएसटी सभी तरह की वस्तु और सेवाओं पर लागू होगा, क्योंकि एक टैक्स एक देश नियम लागू होगा, जिससे आम आदमी को टैक्स में बहुत फायदा होगा।

लोगों को मिलेगी राहत: जीएसटी से 70 फीसदी चीजें हो सकती हैं सस्ती


जीएसटी की जरूरत

देश के अन्दर वर्तमान में करीब 60 से भी अधिक अप्रत्यक्ष कर लागू हैं। सभी राज्यों का अपना वैट एक्ट है और केन्द्रीय सरकार का भी अपना वैट एक्ट है। इसके अलावा कई केन्द्रीय कानून जैसे कि सर्विस टैक्स, एक्साइज ड्यूटी और विभिन्न सेस लागू हैं। वहीं, राज्य में वैट एन्ट्री टैक्स, मनोरंजन डयूटी, स्टाम्प और कई तरह के टैक्स लागू है।

इस तरह से कोई भी एक टैक्स पूरे देश में लागू नहीं होने के कारण टैक्स के फायदे सभी नहीं ले पाते हैं और इसी कारण आम आदमी को टैक्स के ऊपर टैक्स देना पड़ता है, जिसे केसकेडिंग इफेक्ट भी कहा जाता है।

इसके परिणाम से इन्फ्लेशन रेट ज्यादा हो जाती है जिसका नुकसान आम आदमी को भुगतना पड़ता है। इन्हीं सभी परेशानियों को खत्म करने के लिए देश में जीएसटी लागू करने की जरूरत पड़ रही है जिससे आम जन को फायदा हो।

ये भी पढ़ें

image