scriptWho is Manoj Modi person who is considered right hand of Mukesh Ambani, Earned 14 thousand crores in the last 24 hours | कौन है मुकेश अंबानी का राइट हैंड माना जाने वाला ये शख्‍स, बीते 24 घंटे में कराई 14 हजार करोड़ की कमाई | Patrika News

कौन है मुकेश अंबानी का राइट हैंड माना जाने वाला ये शख्‍स, बीते 24 घंटे में कराई 14 हजार करोड़ की कमाई

locationनई दिल्लीPublished: Feb 09, 2023 04:55:44 pm

मुकेश अंबानी की कंपनी र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज (Reliance Industries) अलग-अलग सेक्‍टरों में डील करती है। इस दौरान अंबानी कई बड़े-बड़े फैसले लेते हैं, लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि मुकेश अंबानी किससे राय लेते हैं। आइए आज उसी शख्‍स के बारे में जानते हैं जो अंबानी के राइट हैंड माने जाते हैं।

who-is-manoj-modi-person-who-is-considered-right-hand-of-mukesh-ambani-earned-14-thousand-crores-in-the-last-24-hours_1.png
Who is Manoj Modi person who is considered right hand of Mukesh Ambani, Earned 14 thousand crores in the last 24 hours

गौतम अदानी के Adani Group और मुकेश अंबानी की रिलायंस की सफलता के पीछे Modi का हाथ होने का आरोप लगाया जाता है, लेकिन आज हम एक ऐसे मोदी के बारे में बताने जा रहे हैं जिनपर मुकेश अंबानी आंख मूंदकर विश्वास करते हैं। किसी भी फैसले के पहले खुद मुकेश अंबानी उन्हीं से सलाह लेते हैं। रिलायंस के हर छोटे बड़े प्रोजेक्ट को सफल बनाने में उनका अहम योगदान रहता है, जिनका नाम है मनोज मोदी (Manoj Modi)। ये मुकेश अंबानी का राइट हैंड माने जाते हैं। रिलायंस ग्रुप को लीड करने वाले परिवार की बात की जाए तो मुकेश अंबानी, नीता अंबानी, आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी है, लेकिन र‍िलायंस इंडस्‍ट्रीज के फैसलों में अहम रोल मनोज मोदी का होता है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.