
GoAir दे रहा 1099 रुपये में हवार्इ यात्रा का मौका, साथ में मिलेगा 3000 रुपये का गिफ्ट
नर्इ दिल्ली। अपने बजट विमान यात्रा के लिए मशहूर विमान कंपनी GoAir ने अपने यात्रियों के लिए एक खास आॅफर लेकर आर्इ है। ये बजट विमान कंपनी अपने 10 लाख यात्रियों के लिए 1099 रुपये से घरेलू उड़ान का आॅफर दे रही है। कंपनी ने इस आॅफर का नाम 'Go Gr8 Festival season' रखा है। इस आॅफर की जानकारी कंपनी ने अपने अाधिकारिक वेबसाइट Goair.in पर दिया। गो एयर के इस खास आॅफर का फायदा उठाने के लिए आपको अपनी टिकट 9 जून 2018 तक बुक कर लेनी होगी। इस आॅफर के तहत आप 31 अगस्त 2018 तक अपना यात्रा का समय चुन सकते हैं। इस आॅफर के साथ एक आैर खास बात ये है कि यात्रियों को जूमकार, ट्रीबो आैर मिंत्रा पर एक्सक्लूजिव डील्स के तहत 3,000 तक फायदा उठा सकते हैं।
गोएयर के इस आॅफर के तहत आप न्यूनतम 1,099 रुपये में टिकट बुक करा सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले कपंनी की वेबसाइट पर लाॅग इन या मोबाइल एेप पर लाॅग इन करना हाेगा। आइए जानते गो एयर से जुड़ी 5 खास बातें जिससे आप बेहद ही कम कीमत में अपनी टिकट बुक कर सकते हैं।
1. इस आॅफर के तहत कुछ रूट्स पर आप कम से कम 1,099 रुपये में अपना टिकट बुक करा सकते हैं।
2. यदि टिकट बुकिंग का भुगतान PayTm से करते हैं तो आपको 5 फीसदी की अतिरिक्त मिलेगी। ये छूट आपको 250 रुपये प्रति टिकत तक मिलेगी।
3. इसके साथ ही ये विमान कंपनी आपको ZoomCar पर आपको 1100 रुपये या 20 फीसदी की छूट देगी। इस एक्सक्लूजिव आॅफर का फायदा आप 31 अक्टूबर 2018 तक उठा सकते हैं।
4. यही नहीं आपको Treebo पर भी अतिरिक्त छूट मिलेगा। इसके लिए कोर्इ न्यूनतम बुकिंग सीमा नहीं है। ये आॅफर अापको 30 सितंबर 2018 तक मिलेगा।
5. इसके साथ ही ये विमान कंपनी आपको Myntra पर शाॅपिंग के लिए 750 रुपये तक की छूट देगी। लेकिन इसके लिए आपको मिंत्रा की साइट या मोबाइल एेप से 25,000 रुपये तक की शॅापिंग करनी होगी। ये आॅफर आपके लिए 31 अक्टूबर 2018 तक उपलब्ध रहेगा।
Published on:
05 Aug 2018 09:58 am
बड़ी खबरें
View Allबिजनेस यूटिलिटी न्यूज
कारोबार
ट्रेंडिंग
