
succes
मानसिकता को बदलना जरूरी
आज के युवाओं की पहली सोच यही है कि किसी भी तरह से एक अच्छी जॉब मिल जाए, फिर कोई दिक्कत नहीं है। सच्चाई यह है कि जॉब्स कभी भी मिल सकती है लेकिन युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए इस मानसिकता में परिवर्तन लाने की आवश्यकता है। जब यह मानसिकता बदलेगी, तभी युवा और देश आगे बढ़ सकेगा। इसके पीछे भी कई भ्रांतियां हैं, सबसे बड़ी भ्रांति तो यही है कि मैं बिजनेस फैमिली से नहीं हूं, मेरे खून में भी बिजनेस प्रेक्टिस नहीं है, इसलिए मैं सफल नहीं हो सकता। जरूरी है कि युवाओं की ऐसी कई तरह की भ्रांतियों से दूर किया जाए और उन्हें उद्यमिता के मार्ग पर चलने का मार्ग दिखाया जाए।
मोटिवेशन से शुरू होता काम
किसी भी बिजनेस को शुरु करने के लिए सबसे पहली चीज है मोटिवेशन। कोई भी युवा जो कुछ नया करना चाहता है, चाहे वो बिजनेस हो या किसी बड़े काम की शुरुआत, उसके लिए मोटिवेट होना चाहिए। काम शुरू करते समय दिल और दिमाग में यह मोटिवेशन होना चाहिए कि हम कुछ भी कर सकते हैं। युवा जिस भी बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, उसके लिए जरूरी स्किल्स पर ध्यान दें। यदि हो सके तो प्रोपर ट्रेनिंग भी लें। यह बात सही है कि जब तक बिजनेस के लिए आवश्यक स्किल्स नहीं होगी, सफलता नहीं मिल सकती।
ऐसे मिलती है सफलता
यु वा अत्यधिक क्रिएटिव हंै, एनर्जेटिक हंै और उन्हें नए-नए आइडियाज आते हैं, ऐसे में यदि वे ध्यान रखते हुए सावधानी के साथ बढ़ते हुए आगे कदम रखते हैं तो बिजनेस में भी सफलता प्राप्त की जा सकती है। किसी भी बिजनेस को शुरू करने के लिए सबसे पहले तो यही देखना चाहिए कि उस बिजनेस के लिए ऐसा मॉडल अडॉप्ट किया जाए जिसमें शुरू में अगर फायदा न हो रहा हो तो नुकसान भी न हो ताकि बिजनेस सर्वाइव कर सके। किसी भी नए स्टार्टअप या बिजनेस की शुरुआत से पहले उसकी डीप स्टडी और होमवर्क भी बेहद जरूरी है।
Published on:
20 Jul 2019 05:25 pm
बड़ी खबरें
View Allबिजनेस यूटिलिटी न्यूज
कारोबार
ट्रेंडिंग
