12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

टाटा की इस सेडान पर मिल रही है 1 लाख की छूट, 1 लीटर में चलती है 24 किलोमीटर

परफार्मेंस और फीचर्स के लिए मशहूर है टाटा टिगोर सबसे सस्ती सेडान कार हाल ही में abs फीचर से हुई लैस

less than 1 minute read
Google source verification
tata tigor

टाटा की इस सेडान पर मिल रही है 1 लाख की छूट, 1 लीटर में चलती है 24 किलोमीटर

नई दिल्ली:Tata Motors ने Tata Tigor को देश की सबसे सस्ती सेडान के तौर पर लॉन्च किया था। Dzire और Baleno को टक्कर देने वाली इस कार को लोगों ने इसके शानदार फीचर्स और परफार्मेंस के चलते हाथों-हाथ लिया। इस कार को अगर टाटा की बेस्ट प्रोडक्शन में से एक कहा जाए तो गलत नहीं होगा। टाटा अपनी इसी पापुलर और सक्सेसफुल कार पर शानदार डिस्काउंट दे रहा है। जिसकी वजह से टाटा की ये कार अब और भी सस्ती हो गई है।

टाटा मोटर्स टिगोर पर पूरे 1 लाख की छूट दे रही है। जिसके बाद ये कार 5.42 लाख रूपए यानि Maruti Baleno से 4,000 रुपये सस्ती हो गई है। baleno दिल्ली में 5.46 लाख रूपए मिलती है।

कैटरीना ने खरीदी सुपर लग्जरी कार, फीचर्स और लुक देखकर हो जाएंगे दीवाने

तीन इंजन ऑप्शन में मिलती है ये कार-

भारत में टाटा टिगोर तीन इंजन ऑप्शन में उपलब्ध है। इसमें दो पेट्रोल इंजन और एक डीजल इंजन शामिल है।