
Car with ABS and EBD
आज का दौर टेक्नोलॉजी का है। समय के साथ टेक्नोलॉजी भी काफी एडवांस हो गई है और इसका असर हर फील्ड में देखने को मिलता है। ऑटोमोबाइल फील्ड भी टेक्नोलॉजी से अछूती नहीं रही है। आजकल गाड़ियों में कई तरह के लेटेस्ट और एडवांस फीचर्स मिलते हैं जो बहुत ही काम के होते हैं। ये फीचर्स अलग-अलग काम में इस्तेमाल आते हैं। आजकल कार निर्माता कंपनियाँ सेफ्टी पर भी बड़ा ध्यान देती हैं। रोड एक्सीडेंट्स के खतरे को कम करने के लिए ये कंपनियाँ कार में कई तरह के लेटेस्ट फीचर्स देती हैं। इन्हीं में ABS और EBD फीचर्स भी हैं, जो बहुत ही काम के हैं।
क्या हैं ABS और EBD?
क्या हैं एबीएस और ईबीडी और किस काम आते हैं ये फीचर्स? आइए जानते हैं।
ABS
एबीएस यानि की एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम। यह नॉर्मल ब्रेक्स से बिलकुल अलग और काफी एडवांस होता है। फिसलन वाली रोड पर यह फीचर बहुत ही ज़्यादा काम का होता है। इमरजेंसी की सिचुएशन में एबीएस फीचर बहुत अहम होता है और रोड एक्सीडेंट्स से बचने में अहम भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ें- Tesla ने 2022 में बम्पर सेल से बनाया रिकॉर्ड, फिर भी उम्मीद से कम
EBD
ईबीडी यानि की इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन। यह फीचर भी नॉर्मल ब्रेक्स से बिलकुल अलग और एडवांस होता है। ईबीडी फीचर में सिस्टम कार की स्पीड और रोड सिचुएशन के हिसाब से कार के सभी टायर्स में अलग-अलग ब्रेकिंग फोर्स का इस्तेमाल करता है। अचानक से ब्रेक लगाने पर कार के इंजन के साथ ही उसके टायर्स पर भी काफी प्रेशर पड़ता है। ऐसे में ईबीडी द्वारा ब्रेकिंग फोर्स के इलेक्ट्रॉनिक डिस्ट्रीब्यूशन से कार के इंजन और टायर्स पर एक्स्ट्रा प्रेशर नहीं पड़ता और रोड एक्सीडेंट्स से बचने में भी मदद मिलती है।
यह भी पढ़ें- Mahindra की दिसंबर में शानदार सेल, 61% का हुआ इजाफा
Published on:
03 Jan 2023 01:08 pm
बड़ी खबरें
View Allनई दिल्ली
दिल्ली न्यूज़
ट्रेंडिंग
