
अगर अचानक फिसलने लगे कार तो तुरंत करें ये तीन काम बच जाएगी आपकी जान
नई दिल्ली : अक्सर आपने फिल्मों में देखा होगा कि हीरो अपनी फैमिली के साथ लॉंग ड्राइव पर जा रहा होता है तभी घुमावदार रास्ते पर अचानक कार अपने आप फिसलने लगती है। यानि कार के टायर अपने आप सड़क पर फिसलने लगते हैं और एक्सीडेंट हो जाता है। सोच के ही डर गए न आप अब अगर कभी ऐसे हालात आपके सामने आ जाएं तो। ऐसे हालात में घबराएं नहीं बल्कि कुछ खास बातों को ध्यान में रखेंगे तो न सिर्फ एक्सीडेंट से खुद को बचा पाएंगे बल्कि आपकी कार भी सुरक्षित रहेगी।
जब आगे का पहिया फिसलने लगे तब
कई बारगी गाली रोड पर या बर्फीले रास्तों पर कार चलाते वक्त जोर से ब्रेक लगाने पर आगे के पहिए कंट्रोल खो देते हैं । अगर ऐसा होने लेफ्ट या राइट टर्न लेने पर गाड़ी मुडने के बजाय सीधी पेड़ या सामने आती हुई चीज से टकरा सकती है क्योंकि गाड़ी के आगे के पहिए जाम हो जाते हैं।
जब भी ऐसे सिचुएशन बने तो अपने पैरों को तुरंत ब्रेक और एक्सलेटर से हटाएं और स्टीयरिंग व्हील को उल्टा घुमाते हुए बैक करें और ऐसे करते हुए धीरे से ब्रेक लगाएं।अगर आपकी गाड़ी में abs सिस्टम है तो तुरंत उसे यूज करें।
जब सारे पहिए फिसले
सारे टायर्स के जाम हो जाने पर आप ब्रेक को पहले छोड़ें फिर तुरंत ही जल्दी से जोर जोर से ब्रेक लगाने की कोशिश करें। इससे आगे वाले पहियों में थोड़ा सा मूवमेंट होगा इससे आपको स्थिति संभालने का टाइम मिल जाएगा।और अगर आपकी कार में abs है तो ऐसे टाइम पर abs बेहद कारगर होता है क्योंकि एबीएस अपने हिसाब से ब्रेक लगाकर पॉवर रिलीज कर देता है। जिससे आपकी जान और कार दोनो बच जाएंगे।
Published on:
06 Jul 2018 02:35 pm

बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
