scriptBMW M3 CS Limited Edition launched, only 1000 units to be manufactured | BMW की लग्ज़री सेडान M3 CS का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स वाली इस कार की बनेगी सिर्फ 1,000 यूनिट्स | Patrika News

BMW की लग्ज़री सेडान M3 CS का लिमिटेड एडिशन हुआ लॉन्च, शानदार फीचर्स वाली इस कार की बनेगी सिर्फ 1,000 यूनिट्स

locationनई दिल्लीPublished: Jan 25, 2023 05:50:23 pm

Submitted by:

Tanay Mishra

BMW's New Limited Edition Car: बीएमडब्ल्यू ने अपनी नई लग्ज़री कार एम3 सीएस का लिमिटेड एडिशन लॉन्च कर दी है। कंपनी इस लग्ज़री सेडान की सिर्फ लिमिटेड यूनिट्स ही मैन्युफैक्चर करेगी। ऐसे में कार लवर्स के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है।

bmw_m3_cs_limited_edition.jpg
BMW M3 CS Limited Edition

जर्मनी की लग्ज़री कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW) की पूरी दुनिया में धूम है। बीएमडब्ल्यू की लग्ज़री गाड़ियों का क्रेज़ भारत समेत दुनिया के सभी देशों में है। इन लग्ज़री गाड़ियों के दीवानों की दुनियाभर में कोई कमी नहीं है। कंपनी ने अपनी नई और शानदार लग्ज़री सेडान कार बीएमडब्ल्यू एम3 सीएस लिमिटेड एडिशन (BMW M3 CS Limited Edition) को लॉन्च कर दिया है। इस लग्ज़री सेडान कार के लॉन्च के साथ कंपनी अपने लाइनअप को और भी एक्सटेंड कर रही है।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.