30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Highest waiting Period Cars : जमकर बिक रही Kia और Mahindra की ये दो 7-Seater गाड़ियां, 2 साल के पार पहुंचा वेटिंग पीरियड!

Mahindra की लोकप्रिय एसयूवी XUV700 लॉन्च होने के बाद से लगातार वेटिंग में है, और इसे हर महीने लगभग 10,000 बुकिंग मिल रही हैं।

2 min read
Google source verification
mahindra_xuv700-amp_new.jpg

Mahindra Xuv700


भारतीय वाहन बाजार में इन दिनों लगातार एक से बढ़कर एक कार लॉन्च हो रही है, न सिर्फ लॉन्च हो रही हैं, बल्कि जमकर बिक भी रही हैं। कुछ कारों का वेटिंग पीरियड दो साल के के करीब पहुंच गया है, और इस सूची में महिंद्रा और किआ का बोलबाला है, तो अगर आप भी Mahindra Xuv700 या Kia Carens लेने का मन बना रहे हैं, तो जरा बुकिंग करने से पहले ये जान लिजिए कि डीलीवरी कब तक मिलेगी।

Mahindra Xuv700 (24 घंटे में 25,000 बुकिंग)


पिछले साल आधिकारिक बुकिंग शुरू होने के एक घंटे के भीतर ही XUV700 को 25,000 बुकिंग मिलीं थी। इस कार का टॉप-स्पेक AX7 वैरिएंट वर्तमान में सबसे लोकप्रिय मॉडल है, दिलचस्प बात यह है, कि सबसे किफायती एमएक्स मॉडल को सबसे कम खरीदार मिल रहे हैं। इस एसयूवी को खरीदने वालों में MX मॉडल के ग्राहक 5 प्रतिशत हैं।



ये भी पढ़ें : महज 4.5 मिनट में चार्ज होकर 100km चलती है, यह इलेक्ट्रिक कार, जानिए इससे जुड़ी 5 खास बात

Mahindra XUV700 की प्रतीक्षा अवधि में लॉन्च होने के बाद से लगातार वृद्धि देखी गई है, और निर्माता ने अब घोषणा की है कि XUV700 अभी भी हर महीने लगभग 10,000 बुकिंग प्राप्त कर रही है। महिंद्रा XUV700 की बिक्री लगभग 3,800 यूनिट प्रति माह है, और यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है, और इसकी डिलीवरी के लिए 18 से 24 महीने की प्रतीक्षा अवधि बताई जा रही है।

ये भी पढ़ें : Mahindra Scorpio N से लेकर Maruti Brezza तक जून में लॉन्च होंगी ये तीन गाड़ियां, मार्डन तकनीक के साथ लोगों के दिलों पर करेंगी राज


ब्लॉकबस्टर बनी Kia Carens


सेल्टोस और सॉनेट एसयूवी की सफलता के बाद किआ ने भारतीय कार बाजार में इस साल कैरेंस को लॉन्च किया। किआ कैरेंस भारत में किआ से ब्लॉकबस्टर रही। इस तीन-पंक्ति वाली कार के सभी वेरिएंट के लिए लंबी प्रतीक्षा अवधि बताई जा रही है। कैरेंस की मांग इतनी अधिक है, कि कुछ शहरों में लोगों को 1 से 1.5 साल तक का वेटिंग पीरियड बताया जा रहा है।

कैरेंस की कीमत वर्तमान में 9.59 लाख रुपये से 17.69 लाख (एक्स-शोरूम) के बीच तय की गई है, बता दें, कि कैरेंस का बेस 1.5-लीटर प्रीमियम और प्रेस्टीज एमटी ट्रिम्स का वेटिंग पीरियड 74-75 सप्ताह के बीच है, वहीं इसके 1.4-लीटर पेट्रोल प्रीमियम, प्रेस्टीज और प्रेस्टीज प्लस ट्रिम्स की प्रतीक्षा अवधि 14 सप्ताह तक पहुंच गई है।