31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday Spl: सस्ती और किफायती Maruti की ये कार है अरविंद केजरीवाल की फेवरेट, जल्द नए अवतार में होगी लॉन्च

केजरीवाल की ये फेवरेट कार अब नए अवतार में आ रही है। मारूति की इस 7 सीटर कार का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
maruti wagon r

Birthdau Spl: सस्ती और किफायती Maruti की ये कार है अरविंद केजरीवाल की फेवरेट, जल्द नए अवतार में होगी लॉन्च

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं। केजरीवाल के मुख्यमंत्री बनने के बाद उनके काम और काम करने के तरीके के अलावा एक और चीज बेहद पापुलर हुई थी। हम बात कर रहे हैं केजरीवाल की कार की। केजरीवाल की नीले रंग की वैगन आर। केजरीवाल की मौजूदगी का सबसे बड़ी पहचान बन चुकी थी ये कार। खैर केजरीवाल की ये फेवरेट कार अब नए अवतार में आ रही है। मारूति की इस 7 सीटर कार का लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं। खबरों की मानें तो ये कार दीवाली के मौके पर लॉन्च हो सकती है।चलिए आपको बताते हैं इस कार की खासियत जिनकी वजह से ये मिडिल क्लास फैमिलीज के लिए आईडियल कार मानी जाती है।

फीचर्स- ये कार इस बार 7 सीटर है तो इसका साइज पिछले मॉडल से बड़ा है।इसमें रूफ-माउंटेड स्पॉईलर, शार्क फिन एंटीना और स्लाईडिंग डोर्स जैसे कई नए फीचर्स देखने को मिल रहे हैं।

वैसे डिजायन की बात करें तो इसके बाहरी डिजायन में ज्यादा चेंज देखने को नहीं मिलता बस एक रियर पार्ट थोड़ा एक्सटेंड किया गया है जिसकी वजह से ये थोड़ी लंबी लग रही है।

गाड़ी के इंटीरियर की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

इंजन की बात करें तो अनुमान लगाया जा रहा है कि इसमें मारुति स्विफ्ट की तरह 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जाएगा।1.2 लीटर का ये इंजन 90 bhp की पॉवर और 118 nm का टार्क जनरेट करता है।

कीमत- आपको बता दें कि इस कार की शोरूम कीमत 4.5 लाख रू से शुरू होगी।

आपको बता दें कि वैगन-आर 7 सीटर पूरी दुनिया में सुजुकी सोलियो के नाम से बिक रही है। भारत में इस गाड़ी का मुकाबला डैटसन रेडी गो से माना जा रहा है।खबरों की माने तो सितंबर से इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

Story Loader