6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बाजार में आते ही Maruti की इस सस्ती कार ने मचाई धूम, 15,000 से ज्यादा यूनिट्स हो गईं बुक और महीनों तक बढ़ा वेटिंग पीरियड

कंपनी का दावा है कि Maruti Celerio देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली कार है। इस कार को कंपनी के फीफ्थ-जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें एडवांस फीचर्स के साथ 313 लीटर का बेहतर लगेज स्पेस भी दिया गया है, जिसमें आप अपने जरूरत के सामान रख सकते हैं।

2 min read
Google source verification
maruti_suzuki_celerio_dash-amp.jpg

Maruti Suzuki Celerio Interior

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने हाल ही में घरेलू बाजार में अपनी मशहूर कार Celerio के नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल को लॉन्च किया था। इस किफायती कार ने बाजार में आते ही धूम मचा दी है। ताजा जानकारी के अनुसार कंपनी ने अब तक इसके 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग कर ली है।

कंपनी ने इस कार की बिक्री बीते 10 नवंबर को और इसकी आधिकारिक बुकिंग को 2 नवंबर से शुर किया था। मीडिया को दिए अपने बयान में कंपनी के सीनियर एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (मार्केटिंग एवं सेल्स) शशांक श्रीवास्तव ने बताया कि, 'अब तक कंपनी ने नई Celerio के लिए 15,000 से ज्यादा यूनिट्स की बुकिंग दर्ज की है, जो कि पुरानी सेलेरियो के लिए हर महीने औसतन 5,000 से 6,000 यूनिट्स ही थी।'


डिलीवरी के लिए करना होगा इंतज़ार:

नई Celerio को कंपनी ने बेहद ही किफायती हैचबैक के तौर पर पेश किया है। कंपनी का दावा है कि ये देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली पेट्रोल कार है। हाई डिमांड के चलते इस कार का वेटिंग पीरियड तकरीबन 12 हफ़्तों तक पहुंच गया है। हालांकि ये अलग-अलग वेरिएंट्स पर भिन्न होगा। वेटिंग पीरियड हाई होने के पीछे कंपोनेंट और सेमी कंडक्टर चीप की कमी भी एक प्रमुख कारण है।

बेहद ही आकर्षक लुक और नई तकनीक से लैस इस कार की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी ने इस कार में कई बड़े बदलाव किए हैं, जो कि इसे पिछले मॉडल से बेहतर बनाते हैं। इस कार को कंपनी के फीफ्थ-जेनरेशन हार्टेक्ट प्लेटफॉर्म पर तैयार किया है। इसमें ड्यूल फ्रंट एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस और ब्रेक असिस्ट, सेगमेंट-फर्स्ट हिल-होल्ड असिस्ट आदि सहित कई बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। इस कार को कुल 6 रंगों के साथ पेश किया गया है, जिसमें दो नए रंग - फायर रेड और स्पीडी ब्लू शामिल हैं।

कंपनी इस कार में 1.2-लीटर की क्षमता का K12N पेट्रोल इंजन का इस्तेमाल कर रही है जो कि ड्यूलजेट, डुअल VVT तकनीक से लैस है। ये इंजन 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक गियरबॉक्स के साथ आता है और 65hp की पावर और 89 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। नए K-Series पेट्रोल इंजन और बेहतर तकनीक से तैयार ये कार तकरीबन 26.68 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देती है।