
Renault-Nissan partnership: भारत में रेनो-निसान अब मिलकर एक बड़ा धमाका करने जा रही है। इन दोनों कंपनियों ने मिलकर एक बड़ा फैंसला लिया है और इस बात का भी ऐलान किया है कि कंपनी कुल 6 नई गाड़ियां लाने वाली है। खास बात यह है कि इसके लिए दोनों कंपनियों ने अगले 15 साल में देश में 60 करोड़ डॉलर (5,300 करोड़ रुपये) के निवेश का ऐलान किया है। इस बारे में निसान के ग्लोबल चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) और अलायंस बोर्ड के सदस्य अश्विनी गुप्ता ने बाताया कि नए दौर के निवेश के साथ दोनों कंपनियां 6 नए मॉडल उतारेंगी। इनमें 4 कारे (फ्यूल) और 2 इलेक्ट्रिक गाडियां शामिल होंगी।
ये दोनों कंपनियां भारत में अपनी मजबूती को और बेहतर करने की कोशिश करेगी। इन 6 नए मॉडल में दो इलेक्ट्रिक वाहन(BEV) मॉडल शामिल होंगे। लेकिन खास बात यह है कि एक बार फिर डस्टर एसयूवी का ने अवतार लेकर आएगी। क्योंकि भारत में डस्टर जब पहली बार आई थी तब इए खूब पसंद किया जाता था और यह गाड़ी काफी लम्बे समय तक इसनें कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट पर राज किया, इतना ही नहीं बॉलीवुड फिल्मों में भी इसे खूब इस्तेमाल किया जाना लगा। लेकिन समय के साथ-साथ यह नई गाड़ियों को कॉम्पिटीशन देने में विफल रही और बाद में इसे बंद देना पड़ा।
जानकारी के मुताबिक नए निवेश से भारत में लगभग 2,000 नए जॉब्स आयेंगी। फिलहाल भारत में इन दोनों कंपनियो की बिक्री बहुत अच्छी नहीं रही है। रेनो-निसान की चेन्नई फैक्ट्री को बहुत जल्द कार्बन-न्यूट्रल बनाने का काम किया जा रहा है। कंपनी को उम्मीद है कि ये मॉडल से भारत में इन्हें काफी सफलता मिलेगी। अब देखना होगा कंपनी किस तरह की कारें लेकर आएगी।
Published on:
13 Feb 2023 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
