31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इन 8 सुपर लग्जरी कारों के दीवाने हैं Salman Khan, करोड़ो में हैं कीमत, देखिये कलेक्शन

सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस खास मौके पर पूरा देश उनको बधाई दे रहा है। यहां हम आपको सलमान खान की उन टॉप कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि उनके गैराज की शोभा बढ़ा रही हैं और खुद सलमान खान भी इस कारों के दीवाने हैं।

2 min read
Google source verification
salman_khan_cars.jpg

Salman Khan Car Collection: बॉलीवुड के सुपर स्टार सलमान खान (Salman Khan) आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं । इस खास मौके पर पूरा देश उनको बधाई दे रहा है। यहां हम आपको सलमान खान की उन टॉप कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं जोकि उनके गैराज की शोभा बढ़ा रही हैं और खुद सलमान खान भी इस कारों के दीवाने हैं। इनके पास Audi से लेकर सुपर Range Rover जैसी कारें मौजूद हैं जिनकी कीमत करोड़ो में हैं।

वैसे सलमान खान आपको ज्यादातर साईकिल पर नज़र आयेंगे। वैसे रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान के पास ने अपनी बहन को 4 करोड़ की Rolls Royce कार गिफ्ट की थी जोकि उनके गिरांज में ही खड़ी है। आइये जन्मदिन के मौके पर नजर डालते हैंउन 8 कारों के नाम और उनकी कीमत के बारे में जिनकी ड्राइविंग का मज़ा सलमान खान लेते है...

सलमान खान की 8 सुपर लग्जरी कारें

मॉडल: Mercedes Benz S Class

Rs 82 लाख रुपये


मॉडल: Audi A8 L

Rs 1.13 करोड़ रुपये

मॉडल: BMW X6

1.15 करोड़ रुपये

मॉडल: Toyota Land Cruiser

1.29 करोड़ रुपये

मॉडल: Audi RS7

1.4 करोड़ रुपये

मॉडल: Range Rover

Rs 2.06 करोड़ रुपये

मॉडल: Audi R8

2.31 करोड़ रुपये

यह भी पढ़ें: ये हैं सबसे सस्ती और हल्की बाइक्स, हैवी ट्रैफिक में नहीं होगी थकान! कीमत 45 हजार से शुरू

मॉडल: Lexus LX470

कीमत: 2.32 करोड़ रुपये

Story Loader