12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्पीड के मामले में बुलेट ट्रेन को पीछे छोड़ती हैं ये कारें, सेकेंडो में पकड़ती है 100की स्पीड

शायद ही आपने सोचा हो कि फैमिली कारें भी रेसिंग का मजा दे सकती है। जी-हां ये सच है इसीलिए आज हम आपको ऐसी कारें बताएंगे

2 min read
Google source verification
toyota car

फैमिली कारें भी रेसिंग का मजा दे सकती है

safari

Tata Safari Storm 400- कंपनी का दावा है कि 2.2 लीटर वरिकोर टर्बो डीजल इंजन वाली सफारी स्टॉर्म 400, 12.8 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ सकती है।

s cross

Maruti S cross- मारुति का दावा है कि 1.6 लीटर डीजल इंजन वाली S-Cross 11.3 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।

etios live

Toyota Etios- टोयोटा की 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन वाली इटियॉस कार 11.4 सेकंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड पकड़ सकती है।

verna

Verna- इस कार ने हाल ही में 20 साल पूरे किए हैं। स्पीड के मामले में ये कार भी किसी से पीछे नहीं है। 1.5 लीटर CRDi इंजन वाली ये कार मात्र 11 सेकंड में 100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ लेती है।