
Tata Altroz iCNG
Tata Altroz iCNG: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी नई Altroz iCNG को भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया है और यह एक्स शोरूम कीमत। खास बात यह है कि मॉडल 6 वेरिएंट में आएगा। टाटा ने इसमें ड्यूल CNG सिलिंडर का इस्तेमाल किया है, जिसकी मदद से इसमें Boot स्पेस खराब नहीं होता और आप आसानी से इसमें अपना सामान रख सकते हैं। फीचर्स की बात करें तो इसमें वॉयस-असिस्टेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर और एयर प्यूरीफायर जैसे एडवांस फीचर ऑफर किए गए हैं। कंपनी ने कहा है कि ट्विन सीएनजी सिलेंडर लोड फ्लोर के नीचे संरक्षित वाल्व और पाइप के साथ लगेज एरिया के नीचे स्थित हैं, जिससे संभावित नुकसान का जोखिम कम हो जाता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो
इसमें 16-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, सी-पिलर्स पर लगे रियर डोर हैंडल, इंटीग्रेटेड स्पॉइलर, चमकदार ब्लैक फिनिश, टू-टोन सीट अपहोल्स्ट्री, सिल्वर फिनिश के साथ लेयर्ड डैशबोर्ड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
इस मौके पर टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक शैलेश चंद्र ने कहा कि Altroz iCNG में ईंधन भरने के समय कार को स्विच ऑफ रखने के लिए माइक्रो-स्विच और इंजन को सीएनजी की आपूर्ति बंद करने और सुरक्षा के उपाय के रूप में वातावरण में गैस छोड़ने वाली थर्मल घटना सुरक्षा जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर दिए गए हैं। इसमें 1.2L टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलेगा
Tata Altroz iCNG की कीमतें
Tata Altroz iCNG XE:
कीमत: 7,55,400 लाख रुपये
Tata Altroz iCNG XM+:
कीमत: 8,40,400 लाख रुपये
Tata Altroz iCNG XM+ (S)
कीमत: 8,84,900 लाख रुपये
Tata Altroz iCNG XZ
कीमत: 9,52,900 लाख रुपये
Tata Altroz iCNG XZ+ (S)
कीमत: 10,02,990 लाख रुपये
Tata Altroz iCNG XZ+O (S)
कीमत: 10,54,990 लाख रुपये
Published on:
22 May 2023 04:33 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
