15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

माइलेज 2 गुना होने की गारंटी है ड्राइवर की ये 5 आदतें

कार खरीदने के बाद सभी लोग माइलेज के कम होने से परेशान रहते हैं। गाड़ियों की इस रफ्तार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से कहीं ना कहीं

2 min read
Google source verification
mileage

माइलेज 2 गुना होने की गारंटी है ड्राइवर की ये 5 आदतें

नई दिल्ली: हमारे देश में गाड़ियों को स्टेटस सिंबल माना जाता है और रईस हो या मिडिल क्लास आदमी सभी कार खरीदते समय माइलेज के बारे में सबसे ज्यादा पूछताछ करते हैं। कार का माइलेज कई बार कार खरीदने के डिसीजन को बदल देता है। ऐसा भी देखा जाता है कि कार खरीदने के बाद सभी लोग माइलेज के कम होने से परेशान रहते हैं। गाड़ियों की इस रफ्तार को पेट्रोल-डीजल की कीमतों की वजह से कहीं ना कहीं ब्रेक लगाना ही पड़ता है। अगर हम कहें कि कई बार कार का कम माइलेज ड्राइविंग के दौरान की जाने वाली आपकी गलतियों का परिणाम है, तो? इसीलिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगे जिससे आप अपनी कार की माइलेज बढ़ा सकते हैं।

Suzuki Jimny या Creta फेसलिफ्ट, जानें कौन सी कार है दमदार

क्लच का इस्तेमाल ज्यादा न करें

बेबजह क्लच का इस्तेमाल न करें क्योकि ऐसा करने से फ्यूल की खपत ज्यादा होती है साथ ही क्लच प्लेट भी खराब होती है।

टायर प्रेशर-

हफ्ते में एक बार अपनी कार के टायरों का प्रोशर ज़रूर चेक करें, ऐसा देखा गया है कि टायर का प्रेशर कम होने पर आपकी कार को ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है।अगर टायर्स में प्रॉपर हवा भरी हो तो आप 3 से 5 फीसदी तक फ्यूल की बचत कर सकते हैं। टायर में नाइट्रोजन एयर ही भरवाएं। ये हवा आजकल आसानी से उपलब्ध जोकि टायर्स के लिए काफी फायदेमंद होती है।

टॉप गियर की डालें आदत

कार को टॉप गियर में ही चलाने की कोशिश करें। मसलन जहां गाड़ी को तीसरे गियर की जरूरत है वहां दूसरे गियर में गाड़ी नहीं चलानी चाइये क्योकिं नीचले गियर्स फ्यूल की ज्यादा खपत करते हैं।

क्रूज कंट्रोल-

कारों में क्रूज कंट्रोल की सुविधा आ रही है लेकिन अगर इसका इस्तेमाल सही तरीके से किया जाए तो फ्यूल की बचत होती है क्योकिं इसके इस्तेमाल से गाड़ी एक ही रफ्तार से चलती है और बार-बार गियर बदलने और क्लच का भी इस्तेमाल नहीं होता।

एसी ठीक से चलाएं

एसी का भी आपके माइलेज पर बहुत असर पड़ता है। लगातार बिना सोचे-समझे एसी न चलाएं। गाड़ी जब स्पीड में हो तभी एसी चलाएं धीमी रफ्तार या ट्रैफिक के दौरान एसी न चलाकर विंडो खोलकर कार चलाएं।