
Swift की कीमत में मिल रही है ये शानदार Sedan Car, कंपनी दे रही पूरे 1.15 लाख का डिस्काउंट
नई दिल्ली: भारत में हमेशा से बड़ी कारों को इंपॉर्टेंस दी जाती है। दरअसल हमारे देश में फैमिली कल्चर है यहां अभी भी लोग ज्वाइंट फैमिलीज में रहते हैं। यही वजह है कि लोग ऐसी कार लेना पसंद करते हैं जिसमें घर के सारे लोग एक साथ बैठ सकें। इसीलिए सिडान कारों को हमेशा छोटी से ज्यादा तरजीह मिलती है, लेकिन कई बार चंद लाख रूपयों की कमी की वजह से लोग ये कार नहीं ले पाते। लेकिन अगर हम आपसे कहें कि आपको swift की कीमत में बड़ी कार मिल जाएगी तो।
दरअसल फेस्टिव सीजन की वजह से कई कार कंपनियां सिडान कारों पर अच्छा खासा डिस्काउंट दे रही हैं। उन में से एक Volkswagen भी है । ये कंपनी अपनी Volkswagen Vento सिडान कार पर पूरे 1.15 लाख का डिस्काउंट दे रही है। जिसके बाद इस सिडान कार की कीमत 8.5 लाख रूपए से कम हो जाएगी और swift के टॉप वेरिएंट की कीमत भी इसी के आसपास पड़ती है।
ये है पूरा ऑफर-
Volkswagen Vento उन लोगों के लिए परफेक्ट कार है जिन्हें मज़बूत इंजन और कम्फर्ट दोनों एक साथ चाहियें। कम्पनी Vento पर काफी बड़े डिस्काउन्ट्स ऑफर कर रही है जिनमें शामिल हैं 60,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 40,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस दे रही है। इसके अलावा कंपनी अपने एम्प्लाईज के लिए 15,000 रुपए का एक्स्ट्रा डिस्काउंट दे रही है।
इन खूबियों से लैस है ये कार- Volkswagen Vento, 1.5-लीटर TDI डीज़ल, 1.6-लीटर MPI, और 1.2-लीटर TSI पेट्रोल इंजन जैसे कई सारे इंजन ऑप्शन्स के साथ आती हैं।
फीचर्स की बात करें तो Volkswagen Vento सेफ्टी और सिक्योरिटी के लिहाज से बेहद शानदार है। इसमें एयरबैग्स, पैसेंजर एयरबैग्स, Engine Immobilizer, एबीएस, सेंट्रल लॉकिंग और चाइल्ड लॉक जैसे फीचर्स मिलते हैं। तो अगर आप सिडान कार लेने का प्लान कर रहे हैं तो Volkswagen Vento परफेक्ट च्वायस हो सकती है।
Published on:
15 Sept 2018 02:10 pm
बड़ी खबरें
View Allकार
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
