31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फ़्यूल प्राइस की टेंशन को बाय-बाय करेगी ये 7-सीटर कार, देती है 46Km का माइलेज़

Volvo ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार T8 Twin Inscription को पेश किया था। आमतौर पर माइलेज के मामले में डीजल कारों का ही बोलबाला रहा है, लेकिन 7-सीटों वाली ये पेट्रोल हाइब्रिड कार अपने शानदार माइलेज के लिए जानी जाती है।

2 min read
Google source verification
_volvo_xc90_t8_twin_interior-amp.jpg

Volvo XC90 T8 Twin Inscription Mileage

पेट्रोल-डीज़ल की बढ़ती कीमतों ने तकरीबन हर वाहन मालिक के माथे पर बल ला दिया है। वहीं वाहन निर्माता कंपनियां भी ऐसी कारों को बाजार में उतारने में जुट गई हैं जो एडवांस फीचर्स के साथ ही बेहतर माइलेज़ भी दें। यूं तो इंडियन मार्केट में मारुति सुजुकी सबसे बेहतर माइलेज वाली कारों के लिए मशहूर है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी 7-सीटर कार से रूबरू कराएंगे, जिसका माइलेज आपको हैरान कर देगा।

स्वीडिश वाहन निर्माता कंपनी Volvo ने हाल ही में इंडियन मार्केट में अपनी पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार T8 Twin Inscription को पेश किया था। आमतौर पर माइलेज के मामले में डीजल कारों का ही बोलबाला रहा है, लेकिन जब से हाइब्रिड और माइल्ड हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल कारों में किया जाने लगा है, तब से पेट्रोल कारें भी शानदार माइलेज दे रही हैं। दावा किया जा रहा है कि वोल्वो की ये कार 46 किलोमीटर तक का माइलेज देती है। तो आइये जानते हैं इस कार के बारे में-

कैसी है Volvo XC90:

ये एक 7 सीटर कार है और इसका XC90 T8 Twin Inscription वेरिएंट कुल 9 रंगों में उपलब्ध है। जिसमें आइस व्हाइट, इलेक्ट्रिक सिल्वर मैटेलिक, सेवाइल ग्रे मैटेलिक, ऑनिक्स ब्लैक, ट्वाइलाइट ब्रोंज मैटेलिक, ब्राइट सिल्वर मैटेलिक, क्रिस्टल व्हाइट पर्ल मैटेलिक, ऑसिमम ग्रे मैटेलिक और लिमोजिन सैंड मैटेलिक शामिल हैं।

कंपनी ने इस कार में 2.0 लीटर की क्षमता का पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया गया है जो कि 8-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ आता है। ये इंजन 400Hp की दमदार पावर और 640Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। चूकिं ये एक पेट्रोल-इलेक्ट्रिक हाइब्रिड कार है, तो इसमें इंजन के साथ ही एक इलेक्ट्रिक मोटर को भी शामिल किया गया है। जो कि कार को पावर देता है और इससे ईंधन की बचत होती है, जिसके परिणामस्वरूप आपको इतना बेहतर माइलेज मिलता है।

मिलते हैं ये ख़ास फीचर्स:

Volvo हमेशा से अपने गाड़ियों में एडवांस फीचर्स के लिए जानी जाती रही है। कंपनी की ये कार भी पूरी तरह से फीचर्स से लोडेड है। इसमें 7 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेक एबीएस, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (ईबीडी), ब्रेक असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक्स, चाइल्ड सेफ्टी लॉक, Isofix चाइल्ड सीट माउंट, स्वचालित हेडलैम्प, स्वचालित वाइपर, रियर वॉशर वाइपर, रियर डिफॉगर, डे नाइट इंटीरियर मिरर, पार्किंग सेंसर, फ्रंट और रियर, पार्किंग कैमरा, 360-डिग्री, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटर, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

हाइब्रिड सिस्टम दुनिया भर में तेजी से मशहूर हो रहा है। यहां तक देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी भी अपनी कारों में माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम का इस्तेमाल कर रही है। Volvo XC90 T8 Twin वेरिएंट की कीमत 96.65 लाख रुपये तय की गई है। बाजार में ये कार मुख्य रूप से Audi Q8 और Porsche Cayenne जैसे मॉडलों को टक्कर देती है।

Story Loader