आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अरुणोदय सिंह को सबसे ज्यादा पसंद थी और ये उनकी पहली कार भी थी जिसे उन्होंने सेकेंड हैंड खरीदा था।
नई दिल्ली: 'ये साली ज़िंदगी', 'सिकंदर', 'मैं तेरा हीरो', 'मोहन जोदाड़ो' जैसी फिल्मों से एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर अरुणोदय सिंह ( Arunoday Singh ) का आज जन्मदिन है। अरुणोदय का जन्म 17 फरवरी साल 1983 में हुआ था और आज वो 36 साल के हो गए हैं। अरुणोदय सिंह एक बेहतरीन एक्टर हैं और उनकी भाषा और डायलॉग में देसी टच भी आता है। आज जन्मदिन के मौके पर हम आपको उस कार के बारे में बताने जा रहे हैं जो अरुणोदय सिंह को सबसे ज्यादा पसंद थी और ये उनकी पहली कार भी थी जिसे उन्होंने सेकेंड हैंड खरीदा था।
एक एक इंटरव्यू में अरुणोदय सिंह ( Actor Arunoday Singh ) ने बताया था कि उन्होंने सबसे पहले महिंद्रा स्कॉर्पियो ( Mahindra Scorpio ) खरीदी थी वो भी सेकेंड हैंड। आगे अरुणोदय ने बताया था कि उन्होंने इस एसयूवी में बहुत सारे बदलाव करवाए थे जिनमें सबसे पहले उन्होंने इस एसयूवी का कलर चेंज करवाया और उसे सालसा रेड में अपनी पसंद के हिसाब से बदल दिया। इसके बाद अरुणोदय ने इस एसयूवी में नया म्यूज़िक सिस्टम भी लगवाया। तो चलिए जानते हैं कि इस एसयूवी में ऐसी खासियत है जो ये लोगों को खूब पसंद आती है।
इंजन और पावर
Mahindra Scorpio 3 इंजन ऑप्शन में आती है। इसके S3 वेरिएंट में 2,523cc का m2DICR 4 सिलेंडर वाला, 4 स्ट्रॉक टर्बो चार्ज्ड, डायरेक्ट इंजेक्शन, कॉमन रेल डीजल इंजन लगा है जो 75 bhp और 200 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसके S5 और S7 वेरिएंट में 2179cc का mHawk 4 सिलेंडर कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन टेक्नोलॉजी डीजल इंजन लगा है जो 120bhp और 280Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है। इसके अलावा इसका S7, S9 और S11 वेरिएंट में 2179 सीसी का mHawk 4 सिलेंडर कॉमन रेल डायरेक्ट इंजेक्शन इंजन है जो कि 140 bhp और 320 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
कीमत
कीमत की बात करें तो महिंद्रा स्कॉर्पियो को 9.95 लाख रुपये से लेकर 16.15 लाख रुपये की एक्स शो रूम कीमत में खरीदा जा सकता है।