24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIRBUS ने खोजी शानदार तकनीकि, 20 फीसदी तक कम हो जाएगा फ्लाइट का किराया

इस विमान की खास बात ये है कि इससे न सिर्फ प्रदूषण में कमी होगी बल्कि मॉर्डन एयरक्रॉफ्ट की तुलना में 2 मीटर लंबे और 3.2 मीटर चौड़े इस विमान में 20 फीसदी कम ईधन की खपत होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
airbus

airbus

नई दिल्ली : सिंगापुर एयर शो में विमान निर्माण कंपनी एयरबस (Airbus) ने शानदार ब्लेंडेड विंग बॉडी वाले विमान की डिजाइन को शोकेस किया । कंपनी का दावा है कि ब्लेंडेड विंग बॉडी वाले विमानके इस्तेमाल से कार्बन इमिशन में 20 फीसदी की गिरावट आ जाएगी । इस विमान की खास बात ये है कि इससे न सिर्फ प्रदूषण में कमी होगी बल्कि मॉर्डन एयरक्रॉफ्ट की तुलना में 2 मीटर लंबे और 3.2 मीटर चौड़े इस विमान में 20 फीसदी कम ईधन की खपत होगी। कंपनी का कहना है कि इस नई तकनीक से 20 फीसदी ज्यादा किफायती हो जाएगी विमान की सवारी। विंग की डिजाइन पारंपरिक विमान से काफी अलग बनाई गई है। Airbus इस विमान का 'मैवेरिक' कोड नेम से परिक्षण कर रही है।

Mahindra ने ऑटो एक्सपो 2020 में पेश की XUV300 स्पोर्ट्ज़ T-GDi

कंपनी का कहना है कि नई तकनीक की मदद से आने वाले समय में विमान यात्रा के दौरान लोग ज्यादा सुरक्षित महसूस करेंगे। इसके अलावा कम प्रदूषण के साथ ज्यादा किफायत हवाई यात्रा को पहले के मुकाबले और भी शानदार बनाएगा।

टेस्टिंग- Airbus फ्लाइट-टेस्ट कैंपेन को मिड-2020 रिमोट-कंट्रोल्ड मॉडल यूनिट के साथ जारी रखना चाहती है।

Revolt RV400 को टक्कर देगी इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स बाइक Evolet Hawk, ऑटो एक्सपो में दिखी पहली झलक

2050 तक आधा हो जाएगा प्रदूषण-

एयरबस 2050 तक 2005 के मुकाबले 50 फीसदी तक कॉर्बन इमिशन को कम करना चाहती है और कंपनी का दावा है कि इस तकनीकि के माध्यम से ऐसा करने में मदद मिलेगी ।