
Luxury Car Discount
नई दिल्ली: BS6 नॉर्म्स लागू होने के बाद देश भर में 1 अप्रैल 2020 से BS4 कारों की बिक्री बंद हो जाएगी। ऐसे में ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी BS4 कारों का स्टॉक क्लियर करने के लिए भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस रेस में अब लग्जरी कार कंपनियां भी शामिल हो गई हैं। इन कंपनियों में Mercedes और Audi जैसी कंपनियां शामिल हैं।
दरअसल इस महीने ये दोनों ही कंपनियां अपनी BS4 कारों पर भारी डिस्काउंट ऑफर्स दे रही हैं। इन दोनों कंपनियों की कारों पर मिनिमम 8 से मैक्सिमम 22 लाख का बंपर डिस्काउंट ( Car Discount ) दिया जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी एक लग्जरी कार के मालिक बनना चाहते हैं तो ये मौक़ा आपके लिए बेहद ख़ास है।
Audi Q7 TDI
रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल ऑडी इंडिया अपनी Audi Q7 TDI के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च कर सकती है। हालांकि, अभी कंपनी अपनी इस कार के BS4 मॉडल पर 13 लाख रुपये तक की छूट दे रही है। भारतीय बाजार में 2019 Audi Q7 TDI की कीमत 72.21 लाख रुपये है।
अगली स्लाइड देखें
Mercedes-Benz GLC की प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर कंपनी की तरफ से 6 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। 2019 Mercedes-Benz GLC की एक्स-शोरूम कीमत 50.69 लाख रुपये है।
Mercedes-Benz CLA
कूपे डिजाइन वाली यह कार अपने प्रीमियम लुक और लग्जरी फीचर्स के लिए पहचानी जाती है। इस महीने इस कार पर 5 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है। 2019 Mercedes-Benz CLA की एक्स-शोरूम कीमत 31.72 लाख रुपये है।
Audi A4 TFSI
Audi A4 TFSI के 2019 मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 41.49 लाख रुपये है। अगर आप इस प्रीमियम कार को मार्च महीने में खरीदते हैं तो आपको 8.5 लाख रुपये तक का फायदा हो सकता है।
Mercedes-Benz S 450
Mercedes-Benz S 450 के 2019 मॉडल पर 22 लाख रुपये तक की बंपर छूट मिल रही है। यह ऑफर इसके BS4 इंजन वाले मॉडल पर मिल रहा है। 2019 Mercedes-Benz S 450 की एक्स-शोरूम कीमत 1.39 करोड़ रुपये है। यह कार अपने दमदार इंजन और प्रीमियम फीचर्स के लिए पहचानी जाती है।
Published on:
03 Mar 2020 11:19 am
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
