29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Auto Expo 2020 : ऑटो एक्सपो में आज इन कारों पर रहेंगी निगाहें

आज पेश होने वाली कारों में कांसेप्ट कारों से लेकर वो कारें भी शामिल हैं जिनका लंबे समय से इंतजार हो रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification
auto expo 2020

auto expo 2020

नई दिल्ली: ऑटो एक्सपो 2020 का आज दूसरा दिन है दुनियाभर की कार कंपनियां इस ऑटो महाकुंभ में अपनी गाड़ियां पेश करने वाली हैं। आज पेश होने वाली कारों में कांसेप्ट कारों से लेकर वो कारें भी शामिल हैं जिनका लंबे समय से इंतजार हो रहा है। चलिए आपको बताते हैं कि आज ऑटो एक्सपो में कौन-कौन सी कारें लॉन्च हो सकती हैं।

सबसे पहले बात करते हैं उन कारों की जो बाजार में अपनी उपयोगिता साबित कर चुकी है यानि वो कारें जिनका नेक्स्ट जनरेशन मॉडल या अपग्रेडेड वर्जन लॉन्च होने वाला है। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Maruti Suzuki, देश की सबसे भरोसेमंद कार कंपनी मारुति सुजुकी आज अपनी पॉपुलर कार ब्रेजा ( Maruti Suzuki Brezza ) का फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करने वाली है। मारुति के अलावा हुंडई भी अपनी बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Creta का नेक्स्ट जनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। इसके अलावा मर्सेडीज, फोक्सवैगन और हीरो समेत अन्य कंपनियां भी नए प्रॉडक्ट पेश करेंगी।

Auto Expo 2020 : AR फीचर वाली Marvel X कांसेप्ट कार को MG Motors ने किया पेश

वहीं दुपहिया वाहनों में अप्रीलिया एसएक्सआर 160 ( Aprilia SXR 160 ) को भी आज ही पेश किया जाना है । इस स्कूटर की बात करें तो कंपनी इस स्कूटर पर पिछले 2 साल से काम कर रही है और इसी साल अगस्त 2020 से इस स्कूटर की बुकिंग शुरू होने वाली है।

auto expo 2020 : इलेक्ट्रिक अवतार में तहलका मचाने आई Renault Kwid

वहीं एमजी मोटर्स भी अपनी ई200 नाम की एक माइक्रो इलेक्ट्रिक कार को भी आज ही लोगों के सामने रखी जाएगा।