
नई दिल्ली: देश में BS-6 इंजन से लैस वाहनों की बिक्री शुरू हो चुकी है। मारुति के बाद अब इनोवा ने Toyota ने अपनी अपग्रेडेड BS-6 Toyota Innova crysta की बुकिंग शुरू कर दी है। Innova Crysta कंपनी की भारतीय बाजार में सबसे लोकप्रिय वाहन है जिस वजह से इसे सबसे पहले बीएस-6 इंजन के साथ लाया जा रहा है। हमारे देश में कई शहरों में बीएस-6 इनोवा क्रिस्टा की बुकिंग लेनी शुरू कर दी है। लेकिन इस कार की डिलीवरी के लिए अभी इंतजार करना पड़ेगा । बीएस-6 मॉडल की डिलीवरी जनवरी 2020 के अंत से ही शुरू की जा सकती है।
कंपनी टोयोटा इनोवा क्रिस्टा बीएस-6 के साथ इसके इंजन के ऑउटपुट में बदलाव कर सकती है। अधिकतर नए बीएस-6 मॉडलों के इंजन ऑउटपुट में बदलाव देखने को मिले है।
आपको मालूम हो कि कंपनी बीएस-6 डीजल इंजन की कीमत में 15-20 प्रतिशत की वृद्धि करने वाला है। इसी के अनुपात में कार की कीमत में भी वृद्धि की जाएगी। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा को वर्तमान में बीएस-4 पेट्रोल व डीजल इंजन के साथ उपलब्ध है जिसमें 2.7 लीटर पेट्रोल व 2.4 डीजल इंजन शामिल है। इसके साथ ही 5 स्पीड मैन्युअल व 6 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प दिया गया है।
आपको मालूम हो कि इनोवा क्रिस्टा का मुकाबला मारुति अर्टिगा को बीएस-6 पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध करा दिया गया है, ऐसे में कंपनी भी बिक्री को बनायेरखने के लिए इसे जल्द ही बीएस-6 इंजन के साथ ला रहा है।
Updated on:
18 Dec 2019 03:38 pm
Published on:
18 Dec 2019 03:37 pm
बड़ी खबरें
View Allकार रिव्यूज
ऑटोमोबाइल
ट्रेंडिंग
